Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Dudharu Pashu Bima Yojana: दुधारू पशुओं का होगा बीमा, पशुपालकों को मिलेगी 75% सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया! PM Kusum Yojana से मिलेगी सस्ती बिजली, राज्य सरकार करेंगे प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए तक की मदद! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 3 January, 2024 12:26 PM IST
2 जनवरी को अमृतसर के जंडियाला में किसान नेताओं ने की महारैली

देशभर में जहां एक तरफ ट्रक, बस और डंपर चालकों द्वारा केंद्र सरकार के नए कानून हिट एंड रन के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अब एक बार फिर देश के किसान अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल, हाल ही में मंगलवार यानी कि 2 जनवरी को अमृतसर के जंडियाला में पंजाब और हरियाणा से आए किसान नेताओं ने महारैली का आयोजन किया था. ये रैली किसान नेताओं द्वारा खासतौर पर किसानों के लंबित पड़ी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए की गई थी. इस दौरान किसानों ने ऐलान किया है कि वो एक बार फिर 13 फरवरी को दिल्ली पहुंचेंगे और सरकार के सामने अपनी मांगें रखेंगे..

किसान नेताओं ने इस कूच में देश के हर कोने से किसानों को एकत्रित होने का आह्वान किया है. साथ ही चेतावनी जारी करते हुए कहा कि या तो सरकार उनकी मांगों को पूरा करें या फिर वो अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.

आखिर क्या हैं किसानों की प्रमुख मांगें ?

बात करें किसानों की मांगों की तो, किसानों की प्रमुख मांगों में लखीमपुरी खीरी कांड में पीड़ित किसानों को इंसाफ, कर्जमाफी और फसलों के लिए एमएसपी गारंटी शामिल है. 2 जनवरी को हुई रैली के बाद अब 6 जनवरी 2024 को बरनाला में महारैली का आयोजन किया जाने वाला है. आपको बता दें कि किसान आंदोलन के बाद से ही पंजाब और हरियाणा एक तरह से किसानों के लिए आंदोलन का गढ़ बना हुआ है.

जहां एक तरफ हरियाणा में इस साल होने वाले चुनावों को देखते हुए किसान अपने आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के किसान भी अपनी मांगों को लेकर किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को तैयार नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बात करें पंजाब के किसानों की, तो बीते काफी समय से गन्ने के एफआरपी में बढ़ोत्तरी को लेकर किसानों की मांग लगातार बनी हुई है. हालांकि सरकार द्वारा इसमें बढ़ोत्तरी की गई है, लेकिन किसान सरकार द्वारा बढ़ाए गए दामों से नाखुश हैं. 

ये भी पढ़ें-  गणतंत्र दिवस पर बड़े प्रदर्शन की तैयारी, 500 जिलों में होगा ट्रैक्टर परेड का आयोजन, संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान

कर्जमाफी और एमएसपी गारंटी पर डटे किसान

इन मांगों के अलावा किसानों की सबसे बड़ी मांग उनकी कर्जमाफी और एमएसपी को लेकर है. किसान चाहते हैं कि सरकार द्वारा उनकी पूर्णकर्जमाफी की मांग को स्वीकार कर लिया जाए. साथ ही फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के लिए सरकार की ओर से गारंटी दी जाए और इसके लिए संसद में कानून भी बनाया जाए. 

लेकिन जरूरी बात ये है कि किसानों की ये मांगें बीते काफी समय से सरकार के आगे हैं जिनपर अभी तक किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है और सवाल यहां ये है कि क्या 26 जनवरी को देशभर में होने वाली ट्रैक्टर परेड और 13 फरवरी को होने वाले दिल्ली कूच व किसान रैलियों के बाद सरकार इन मांगों पर कोई एक्शन लेगी या नहीं..

English Summary: Wave of farmers Protest will rise in Delhi on 13th February, know what are the demands of farmers
Published on: 03 January 2024, 01:46 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now