सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 19 March, 2019 4:13 PM IST

बढ़ती जनसंख्या, अपर्याप्त सरकारी योजना, बढ़ते कार्पोरेटाइजेशन, औद्योगिक और मानवीय अपशिष्ट, आदि के कारण भारत इतिहास का सबसे बड़ा जल संकट झेल रहा है. नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट के एक हालिया अध्ययन के मुताबिक विश्व भर में भूमिगत जल सबसे अधिक उत्तर भारत से गायब हो रहा है और दिल्ली इस समस्या का केन्द्र है. आकलनों के अनुसार जल के अभाव के कारण वर्ष 2030 तक जीडीपी में 6 प्रतिशत तक का नुकसान हो सकता है. विशेषज्ञ कहते हैं कि पुराने आकलन की तुलना में भूमिगत जल को 70 प्रतिशत अधिक तेजी से बाहर निकाला जा रहा है. हमारे देश में जल संरक्षण के प्रयास नगण्य हैं, क्योंकि इस सम्बंध में पक्ष-समर्थन और क्रियान्वयन दोनो का अत्यधिक अभाव है.

कृषि पर प्रभाव

बढ़ता जल संकट कृषि के लिये गंभीर चुनौती है, जल बर्बाद होने के कारण किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है, उनकी उत्पादन लागत बढ़ रही है और सूखा-प्रवण क्षेत्रों में उन्हें भारी गरीबी का सामना करना पड़ रहा है. कृषि उत्पादन के मामले में भारत विश्व में दूसरे नंबर पर आता है और देश के जीडीपी में कृषि का योगदान लगभग 17 प्रतिशत है. फिर भी अधिकांश राज्यों में सिंचाई की व्यवस्था सदियों पुरानी है. हम माॅनसून पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हैं और वर्षाजल संरक्षण के प्रयास बहुत कम हैं. सिंचाई की अवसंरचना में नलिका नेटवर्क, भूमिगत जल, कुंए, टैंक और कृषि गतिविधियों के लिये वर्षा जल संचय एवम अन्य उत्पाद शामिल हैं. विगत वर्षों में इनका विस्तार हुआ है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है.

रणनीतिक योजना की आवष्यकता

देश में उपलब्ध ताजे जल का लगभग 78 प्रतिशत कृषि के काम आता है. फसलों को जल का आवंटन असमान आधार पर होता है, 60 प्रतिशत से अधिक जल गन्ने और धान की खेती में लगता है, जो चिंता का विषय है. इन दोनों फसलों को सबसे अधिक मात्रा में जल चाहिये और इनकी व्यापक खेती देश में जल के अभाव वाले क्षेत्रों में भी होती है. इनकी खेती अधिक जल वाले क्षेत्रों में होनी चाहिये. जल की कमी वाले क्षेत्रों मे कम जल खपत करने वाली फसलों की खेती होनी चाहिये, जैसे कि मक्का, दलहन और तिलहन. एक विकासशील देश होने के नाते हम फसल पद्धति की अव्यवस्था के कारण भारी नुकसान झेल रहे हैं, जिससे कृषि का विकास अवरूद्ध हो रहा है.

अधिकांश राज्य सरकारें किसानों को सब्सिडाइज्ड या निशुल्क बिजली देती हैं और उन्हें सिंचाई के लिये जल पम्प करने में मदद मिलती है. इस कारण जल का जरूरत से ज्यादा उपयोग हो रहा है और भूमिगत जल कम हो रहा है. एक आकलन के अनुसार चीन या ब्राजील की तुलना में भारतीय किसान बड़ी खाद्य फसल की एक इकाई का उत्पादन करने में 2 से 4 गुना अधिक जल का उपयोग करते हैं. भूमिगत जल कम होने का तात्पर्य पम्पिंग की लागत, लवण की मात्रा, भारी धातुओं की मौजूदगी, आदि बढ़ने और फसल उत्पादन की लागत तथा उत्पाद की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होने से है. इसकी समीक्षा की जानी चाहिये और विकल्पों पर काम होना चाहिये. इसके अलावा, लंबे समय से जल के अभाव में रहे क्षेत्रों को विशेषीकृत समाधान चाहिये, जहाँ सामान्य कार्यवाही प्रभावी नहीं हो सकती है.

आधुनिक प्रौद्योगिकी और स्थानिक रणनीतियाँ

कृषि की स्थायी वृद्धि के लिये स्प्रिंकलर और ड्रिप इरिगेशन सिस्टम्स जैसी आधुनिक सिंचाई तकनीकों के साथ जल बचाने वाली प्रौद्योगिकी अपनाना अत्यंत आवश्यक है. अब प्रत्येक राज्य को जल संरक्षण को प्राथमिकता देनी चाहिये, स्थानीय सिंचाई व्यवस्था देखनी चाहिये, उसके क्षमतावान उपयोग को प्रोत्साहित करना चाहिये और बाँध, जलाशय आदि बनाकर जल संरक्षण करना चाहिये. हम इजराइल जैसे देशों से बहुत कुछ सीख सकते हैं, जहाँ माइक्रो-इरिगेशन टेक्नोलाॅजी की पैठ भारत के 13 प्रतिशत की तुलना में 99 प्रतिशत है.

सरकार की भूमिका

हमारे देश ने छोटे पैमाने पर जल संरक्षण के उदाहरण भी प्रस्तुत किये हैं. नीति आयोग ने कहा है कि राजस्थान ने अपनी जल प्रबंधन पद्धतियाँ मजबूत की है. अन्य राज्यों, जैसे कि गुजरात, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में भी सुधार हुआ है. हालांकि जल संरक्षण के मामले में शेष राज्यों में से 60 प्रतिशत (24 में से 15 राज्य) का प्रदर्शन अच्छा नहीं है.

निजी क्षेत्र की भागीदारी

जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिये जमीनी स्तर पर मजबूत जल अवसंरचना बनाने में निजी कंपनियाँ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हंै. सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) माॅडल कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकता है. वर्तमान में, सरकार आॅन-फार्म माइक्रो-इरिगेशन अवसंरचना जल को नलिकाओं के जरिए खेत तक पहुँचाने वाली काॅमन अवसंरचना को एकीकृत करने के लिये पीपीपी के माध्यम से एकीकृत माइक्रो-इरिगेशन नेटवक्र्स विकसित कर रही है. किन्तु अभी निजी कंपनियों की अधिक संलग्नता चाहिये, उन्हें ग्रामीण/कृषि क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिये समाधान विकसित करने चाहिये. उदाहरण के लिये, एक अग्रणी एग्रोकेमिकल कंपनी धानुका एग्रीटेक विगत एक दशक से ग्रामीण समुदायों के साथ अपने कार्य में जल संरक्षण को प्राथमिकता दे रही है. कंपनी ने राजस्थान के दो जिलों में वर्षा जल वाले पाँच चेक डैम्स बनाए हैं, जिनसे इस क्षेत्र के लगभग 3000 परिवारों को लाभ हुआ है. छठा चेक डैम निर्माणाधीन है. कंपनी ने ग्रामीणों को सुरक्षित पेयजल प्रदान करने के लिये नंदी फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से एक आरओ वाटर प्लांट भी स्थापित किया है. पेड़ बाढ़ रोकते हैं, मिट्टी के कटाव कोे बचाते हैं और जल संरक्षण में मदद करते हैं. कंपनी ने 10,000 पेड़ लगाए हैं और समुदाय की सहायता से इस वर्ष और 1,00,000 पेड़ लगाने की योजना है. ऐसी पहल अन्य निजी कंपनियों को भी करनी चाहिये ताकि स्थानीय समुदायों को लाभ मिले.

बदलाव के लिये समाधान

स्थायी जल प्रबंधन किसानों की आय दोगुनी करने में बड़ी भूमिका निभा सकता है, जो कि सरकार का एक महत्त्वपूर्ण लक्ष्य है. इससे फसल बेहतर होगी और फसल की गुणवत्ता बढ़ेगी. सिंचित और असिंचित क्षेत्र में फसल की गुणवत्ता भिन्न होती है और फसल की गुणवत्ता बेहतर होने से किसानों को अधिक आय होगी. सुधार अभी से शुरू होना चाहिये, और इसके लिये हमें अपनी सोच को बदलना होगा, जो अभी अन्य विषयों को प्राथिमिकता दे रही है. विगत समय में जल सम्बंधी मामलों ने अत्यंत बुरा रूप धारण किया है. उपलब्ध प्रौद्योगिकी और संसाधनों से जल के उपयोग की क्षमता बढ़ाई जा सकती है. जल संरक्षण से ही हमारा भविष्य सुरक्षित होगा.

English Summary: Water management is rooted in sustainable growth of agriculture
Published on: 19 March 2019, 04:28 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now