AIF Scheme: किसानों के लिए वरदान है एग्री इंफ्रा फंड स्कीम, सालाना कर सकते हैं 6 लाख रुपये तक की बचत, जानें कैसे करें आवेदन स्टार 33 मक्का: कम निवेश में बंपर उत्पादन की गारंटी इस किस्म के दो किलो आम से ट्रैक्टर खरीद सकते हैं किसान, जानें नाम और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 5 April, 2024 11:59 AM IST
खेती पर खतरे के बादल! इस साल गहरा सकता है जल संकट

भारत में खेती पर खतरे के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. लगातार गहरा रहा जल संकट, चिंता का बड़ा विषय बनता जा रहा है. वहीं, इस चिंता को केंद्रीय जल आयोग ने और बढ़ा दिया है. दरअसल, आयोग की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है. जिससे चौंकाने वाली बात सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में आने वाले दिनों में जल संकट और गहरा सकता है. जिसका सीधा असर खेती पर पड़ेगा.

रिपोर्ट में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, महानदी और पेन्नार के बीच पूर्व की ओर बहने वाली 13 नदियों में वर्तमान में पानी पूरी तरह सूख चुका है. इनमें रुशिकुल्या, बाहुदा, वंशधारा, नागावली, सारदा, वराह, तांडव, एलुरु, गुंडलकम्मा, तम्मिलेरु, मुसी, पलेरु और मुनेरु शामिल हैं.

विशेषज्ञों ने इसलिए जताई चिंता

नदियों में सूख चुके पानी पर विशेषज्ञों ने गरही चिंता व्यक्त की है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा राज्यों के 86,643 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र से बहती हुई नदियां सीधे बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं. इस बेसिन में कृषि भूमि कुल क्षेत्रफल का लगभग 60 फीसदी है. संयुक्त बेसिन में महत्वपूर्ण शहर विशाखापत्तनम, विजयनगरम, पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, श्रीकाकुलम और काकीनाडा शामिल हैं. विशेषज्ञों के अनुसार गर्मी के चरम से पहले ही नदियों के सूखने की यह स्थिति काफी चिंताजनक है. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले दिनों में जल संकट और गहरा सकता है. जिससे खेती पर असर पड़ेगा.

घट रही पानी की उपलब्धता

गंगा बेसिन की बात करें तो 11 राज्यों के लगभग 2 लाख, 86 हजार गांव इस पर स्थित हैं. यहां पानी की उपलब्धता धीरे-धीरे घट रही है. यहां कृषि भूमि कुल बेसिन क्षेत्र का 66.57 फीसदी है. नर्मदा, तापी, गोदावरी, महानदी और साबरमती नदी घाटियों में उनकी क्षमता के सापेक्ष क्रमश: 46.2 फीसदी, 56, 34.76, 49.53 और 39.54 फीसदी भंडारण रिकॉर्ड किया गया। विशेषज्ञों के मुताबिक यह चिंता की बात है.

36 फीसदी गिरी जल भंडारण क्षमता

देश के 150 प्रमुख जलाशयों में जल भंडारण क्षमता 36 फीसदी तक गिर चुकी है. छह जलाशयों में कोई जल भंडारण नहीं है. वहीं 86 जलाशयों में जल भंडारण 40 फीसदी या उससे कम है. इनमें से अधिकतर दक्षिणी राज्यों, महाराष्ट्र और गुजरात में हैं. तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्य वर्षा की कमी के चलते सूखे से जूझ रहे हैं. इससे देश के प्रमुख जलाशय सूख गए हैं. इसमें से 7.8 फीसदी क्षेत्र अत्यधिक सूखे की स्थिति में हैं.

एक साल में बढ़ गया सूखा क्षेत्र

आंकड़ों के अनुसार गंगा, ब्रहमपुत्र, सिंधु, कावेरी के बेसिक के कई क्षेत्र अलग-अलग स्तर के सूखे का सामना कर रहे हैं. देश में कम से कम 35.2 फीसदी क्षेत्र वर्तमान में असामान्य से असाधारण सूखे के अंतर्गत है. इसमें से 7.8 फीसदी क्षेत्र अत्यधिक सूखे की स्थिति में है. वहीं 3.8 फीसदी क्षेत्र असाधारण सूखे के अंतर्गत. एक साल पहले यह स्थिति क्रमश: 6.5 फीसदी और 3.4 फीसदी थी. यानी एक साल के दौरान अत्यधिक सूखे और असाधारण सूखे क्षेत्र का विस्तार हुआ है.

English Summary: Water crisis may deepen this year water in 13 rivers has completely dried up Agriculture News
Published on: 05 April 2024, 12:00 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now