देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक विश्व भारती यूनिवर्सिटी में नौकरी पाने का ये सुनहरा मौका है. इस संस्थान में कुल 709 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है. इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने से पहले योग्यता व अन्य विवरण देख सकते हैं. जिन पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, उनमें एमटीएस, लोअर डिवीजन क्लर्क, लाइब्रेरी अटेंडेंट, लेबोरेटरी अटेंडेंट, सेक्शन ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर सहित अन्य शामिल हैं. इन पदों के लिए चयन की प्रक्रिया मुख्य रूप से चार चरणों में होगी. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा. कैंडिडेट इन पदों के लिए 17 अप्रैल 2023 से 16 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
-
सबसे पहले विश्व भारती की आधिकारिक वेबसाइट- vbharatirec.nta.ac.in पर जाएं.
-
यहां होमपेज पर "Visva-Bharati Recruitment Test - 2023 Online Registration" लिंक पर क्लिक करें.
-
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म भरना है.
-
इस प्रक्रिया के बाद कैंडिडेट को पद से संबंधित जरुरी दस्तावेज अपलोड करना होगा.
-
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
-
आखिर में आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- AIIMS Recruitment 2022: एम्स में निकली भर्तियां, 100000 से ज़्यादा मिलेगा वेतन, जानें कैसे करें अप्लाई
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क पद के अनुसार अलग-अलग हैं. जैसे कि ग्रुप 'ए' पदों के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 रुपये देना है. इसी तरह, ग्रुप 'सी' पदों के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट के लिए शुल्क 900 रुपये और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए शुल्क 225 रुपये है.
विश्व भारती का इतिहास बेहद पुराना
गौरतलब है कि विश्व भारती का इतिहास 100 से भी ज्यादा पुराना है. इसकी स्थापना 1921 में हुई थी. ये यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित है. मई 1922 तक इसका नाम नोबेल विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के नाम पर रखा गया था. रवींद्रनाथ ने विश्व भारती सोसाइटी को अपनी कई संपत्तियां, घर व एक बंगला दान कर दिया था. देश की आजादी तक विश्व भारती केवल एक कॉलेज था. 1951 में इस संस्थान को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दे दिया गया था. इस विश्वविद्यालय के पहले कुलपति रवींद्रनाथ के पुत्र रथींद्रनाथ टैगोर थे. इस यूनिवर्सिटी को यूनेस्को जल्द ही विश्व धरोहर घोषित करने वाला है.