Veterinary Officer Recruitment 2024: राजस्थान सरकार ने एक लंबे अरसे के बाद पशुपालन क्षेत्र/Animal Husbandry Sector से जुड़ी बंपर भर्ती निकाली है. अगर आप भी पशुपालन से जुड़े कार्य को करना पसंद करते हैं और इसमें अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए है. दरअसल, राजस्थान सरकार ने हाल ही में पशु चिकित्सा अधिकारी/ Veterinary Officer के 717 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. ताकि राज्य के युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके और पशुपालन के क्षेत्र से जुड़कर अपने करियर को एक नई गति दे सके.
बता दें कि इस बाद की जानकारी विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी की है. ताकि उम्मीदवार को इस भर्ती से जुड़ी की भी तरह की गलत जानकारी न मिल सके. आइए राज्य सरकार की पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती/Recruitment of Veterinary Officer के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.
राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
राज्य सरकार ने 717 पशु चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति दिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं. पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस नियुक्ति से विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं को गति मिलने के साथ साथ पशुपालक भी लाभान्वित हो सकेंगे. बता दें कि फिलहाल इस भर्ती से जुड़ी अन्य कई खास जानकारी सरकार की तरफ से साझा नहीं की गई है.
ऐसे करें आवेदन?
पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2024/ Veterinary Officer Recruitment 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी व आवेदन प्रक्रिया को लेकर उम्मीदवार अपने नजदीकी पशु चिकित्सा विभाग या फिर राजस्थान सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://rajasthan.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.