आने वाला नया साल आम लोगों की जेब को राहत देने के लिए लिए कई तरह की खुशखबरी लेकर आय़ा है. देश में जहां एक तरफ महंगाई लगातार बढ़ रही है और वहीं दूसरी तरफ भारत में सर्दी के इस मौसम में सब्जियों की कीमत में कमी आ रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंडी में टमाटर, गोभी और अन्य कई तरह की सब्जियों की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है. देखा जाए तो बाजार में पिछले माह यानी नवंबर महीने में टमाटर 20 रुपए किलो तक बिक रहे थे, लेकिन वहीं इस महीने टमाटर आधे दाम पर बिक रहे है. तो आइए मंडियों में सब्जियों की कीमत (price of vegetables in mandi) पर एक नजर डालते हैं.
एशिया की सबसे बड़ी मंडी में सब्जी की कीमत
वर्तमान स्थिति में एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी में हर तरह की सब्जियों की भरमार देखने को मिलती है. बताया जा रहा है कि इस मंडी में देश के कई राज्यों से लगातार किसान व व्यापारी सब्जियों को लाकर बेच रहे हैं. सबसे अधिक गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा राज्य से आजादपुर मंडी में सब्जियां लाई जा रही हैं. इतनी भारी मात्रा में अचानक मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ने से इनकी कीमतों में एकदम से गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सब्जियों की कीमत में यह गिरावट कुछ दिनों तक बनी रहेगी.
जानें कब से बढ़ेगी सब्जियों की कीमत
सब्जियों की कीमत में गिरावट के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले करीब 10 दिनों के बाद मंडी में सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि सर्दी बढ़ने के साथ-साथ अन्य दूसरे शहरों की मंडी में सब्जियों की आवक पर असर पड़ेगा, जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः मंडियों में आवाक तेज, फरवरी महीने में गिरे सब्जियों के दाम
मंडी में सब्जियों की कीमत (price of vegetables in mandi)
सब्जियों के नाम (Names of vegetables) |
मंडी में नई कीमत (New price in mandi) |
मंडी में पहले की कीमत (Earlier price in mandi) |
आलू |
15 से 18 रुपये प्रति किलो |
25 से 30 रुपये प्रति किलो |
टमाटर |
10 से 20 रुपये प्रति किलो |
30 रुपये प्रति किलो |
घीया |
40 रुपये प्रति किलो |
50 रुपये प्रति किलो |
मटर |
20 रुपये प्रति किलो |
40 रुपये प्रति किलो |
गोभी |
25 रुपये प्रति किलो |
40 रुपये प्रति किलो |
शिमला मिर्च |
30 रुपये प्रति किलो |
50 रुपये प्रति किलो |