पूर्व भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त 15 जनवरी से एक गैर राजनीतिक किसान संवाद यात्रा शुरू करेंगे. यह यात्रा बिहार के सिताब दियारा से शुरू होकर 12 राज्यों से गुजरेगी. इस यात्रा का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को समझना और उनका समाधान ढूंढना है. बका दें, भाजपा के पूर्व सांसद और स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक वीरेंद्र सिंह मस्त ने गैर राजनीतिक देशव्यापी किसान संवाद की घोषणा की है, जिसकी शुरूआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट से होगी.
किसानों को सही मूल्य न मिलने पर उठाए सवाल
वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि देश की समृद्धि किसानों के खेतों से होकर गुजरती है, लेकिन आजकल किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य नहीं मिल पाता. सरकार किसान के उत्पाद का मूल्य तय करती है, जबकि उससे बने माल का मूल्य कारखानों के मालिक तय करते हैं. यह व्यवस्था किसानों के हित में नहीं है और उनके लिए ठीक भी नहीं है.
कई प्रदेशों में किसानों से करेंगे संवाद
यह यात्रा सिताब दियारा के बाद बक्सर, गाजीपुर, चंपारण से होते हुए गुजरात, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना तक जाएगी. इस दौरान किसानों से उनकी समस्याएं सुनी जाएगी और उनके समाधान के लिए सुझाव भी दिए जाएंगे साथ ही समाधान भी पूछा जाएगा.
किसानों की समृद्धि के लिए यात्रा
वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि यह एक गैर राजनीतिक मुहिम है जिसका एकमात्र उद्देश्य किसानों की समृद्धि है. उन्होंने कहा, जब किसान अपनी उपज का मूल्य खुद तय करने लगेंगे, तभी कहा जा सकेगा कि देश के किसान वास्तव में समृद्धशाली हुए हैं.
लेखक: रबीन्द्रनाथ चौबे, ब्यूरो चीफ, कृषि जागरण, बलिया, उत्तरप्रदेश.