देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच आज हम आपको राहत भरी खबर बता रहे हैं. देश के कई सरकारी विभागों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोले गए हैं, जिसमें 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं.
1. बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने सहायक नर्स मिडवाइफरी, एएनएम के कुल 10,709 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह कि इन पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बीटीएससी एएनएम भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर, 2022 है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.
2. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बीबीनगर ने ग्रुप ए फैकल्टी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसमें प्रोफेसरों के कुल 36 पदों को भरा जा रहा है. तो वहीं इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से की जा रही है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 24 अगस्त तथा ऑफलाइन की 31 अगस्त निर्धारित की गई है.
3. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मंडी में रजिस्ट्रार और अन्य नॉन टीचिंग पदों के लिए कुल 16 वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2022 है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी को लिए नोटिफिकेश देखें.
4. एससी ने जूनियर इंजीनियरों के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर तय की गई है. बता दें कि इन पदों पर चयनिच उम्मीदवारों को 1 लाख रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा. आवेदन करने कि लिए एसएससी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, कल से आवेदन शुरू
5. इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने सहायक कमांडेंट के लिए कुल 71 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार आईसीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त, 2022 से शुरू होगी. तो वहीं आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 07 सितंबर, 2022 है.