बिहार कृषि विभाग में एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मेनजमेंट एजेंसी (ATMA) द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. 10 अक्टूबर को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है. कृषि विभाग द्वारा संचालित आत्मा योजना के तहत फैसिलिटेटर, कृषि-पेशेवरों और इनपुट डीलर्स (डीएईएसआई) के 324 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. आवेदनकर्ता ऑफिशियल वेबसाइट bihar.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तय की गई है. फैसिलिटेटर, कृषि-पेशेवरों और इनपुट डीलर्स (डीएईएसआई) 2023 की भर्ती के लिए 324 पदों को भरा जाना है. अधिक जानकारी के लिए एटीएमए भर्ती 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मेनजमेंट एजेंसी भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन (Agriculture Technology management Agency 2023) में आवेदनकर्ता को ग्रेजुएशन और मांगी गई शैक्षणिक योग्यता वाले ही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता(Eligibility)
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है.
आयु-सीमा(Age Limit)
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु 40 साल होना अनिवार्य है.
शुल्क (Fees)
इसमें आवेदनकर्ता को कैटगरी के अनुसार शुल्क देना होगा. सामान्य वर्ग के लिए 300, ओबीसी वर्ग के लिए 250 अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 150 रुपये शुल्क देना होगा.
इसे भी पढ़ें- Bank Jobs: इस बैंक में निकली बंपर भर्ती, बढ़ाई गई आवेदन की आखिरी तारीख, फिर दूबारा नहीं मिलेगा मौका, जल्दी करें अप्लाई
ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन (Online Apply)
- एटीएमए भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bihar.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद आप आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन लिंक पर क्लिक करने के बाद फॉर्म खुल जाएगा. फिर आप इसमें मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भर दें.
- इसके बाद आप दस्तावेज अपलोड कर सबमिट कर दें. इससे आपका आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. फिर भविष्य के लिए इसके फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- एटीएमए भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके बाद फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी भर दें.
- फिर फॉर्म के साथ ग्रेजुएट डिग्री की प्रतिलिपी व अन्य दस्तावेजों को अटैच करके पोस्ट द्वारा भेज सकते हैं.