Uttarakhand car accident: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है. यहां ढेला नदी में पर्यटकों से भरी एक कार बहने से नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. खबर है कि इस दौरान एक लकड़ी को बचा लिया गया है. फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है.
कैसे हुआ हादसा?
इलाकें में लगातार हो रही भारी बारिश से ढेला नदी उफान पर है. नदी के पानी का तेज बहाव होने के कारण ये घटना हुआ. दरअसल, पर्यटकों से भरी कार उस पुल को पार कर रही थी जिसपर ढेला नदी उफान मार रही है. नदी का बहाव इतना तेज था इसका पानी पुल के ऊपर से बह रहा था. ऐसे में कार पानी के तेज बहाव में आ कर नीचे गिर गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई हैं. सभी मरने वाले लोगों के शव को बाहर निकाल लिया गया है.
मरने वाले पंजाब से उत्तराखंड आए थे घूमने
मरने वाले सभी लोग पंजाब के रहने वाले बताये जा रहे है. खबरों के मुताबिक, पंजाब के रहने वाले 11 लोग उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों को आर्टिगा गाड़ी से घूमने के लिए निकले थे. तभी ये घटना रामनगर कोटद्वार रोड के बीच स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला जोन में हो गया.
बताया जा रहा है कि पुल पार करते वक्त ड्राइवर ने सावधानी नहीं बरती और गाड़ी को तेज रफ्तार में कर पुल को पार करने लगा. पुल पुरी तरीके से नदी के पानी से भरा हुआ था और ये सभी पर्यटक पल भर में ही भारी बारिश से उफान मार रही ढेला नदी की चपेट में आ गए.