उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निजी ट्यूबवेल कनेक्शन वाले किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी. रिपोर्ट के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर जिले में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. ख़बरों के अनुसार, ट्यूबवेल कनेक्शन वाले किसानों को 12 घंटे मुफ्त बिजली दी जाएगी. गौतमबुद्ध नगर जिले के करीब 18 गांवों में लगाए गए कैंपों में इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. पहले यह रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से 10 अगस्त के बीच होना था, अब इसकी आखिरी तारीख बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा बिजली विभाग के एक कार्यकारी अभियंता प्रवीण कुमार सिंह ने कहा, "ये शिविर विभिन्न गांवों में आयोजित किए जा रहे हैं जो कोट, लुहारली और एनटीपीसी रोड, दादरी में 33/11 केवी सबस्टेशनों से जुड़े हैं." मंगलवार को नई बस्ती, फलौदा और जारचा जैसे इलाकों में कैंप लगाए जाएंगे.
वहीं, बुधवार को दतावली, सैंथली और खटाना जैसे इलाकों में कैंप लगाए जाएंगे. 8 अगस्त को बील, अकबरपुर, चैपौल और नरौली में कैंप लगाए जा रहे हैं. अगले दिन 9 अगस्त को रामगढ़, नंगला, चमरू और बिसाहड़ा में कैंप लगाए जाएंगे. वहीं, 10 अगस्त को बोड़ाकी, छिंसा और पटाड़ी में कैंप लगाए जाएंगे.
प्रवीण सिंह ने आगे बताया, "निजी नलकूप उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही, आम जनता से अपील है कि वे अपने बकाया बिजली बिल जमा करें और इन शिविरों में निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त बिजली योजना के लिए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें." नोएडा बिजली विभाग के मुख्य जोनल इंजीनियर हरीश बंसल के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर के शहरी क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली दी जा रही है.
इसके अलावा, यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल द्वारा 30 जुलाई को जारी निर्देश के अनुसार, अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे, ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे और तहसील स्तर पर 9.5 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी. डिस्कॉम को भी इसी आदेश का पालन करने को कहा गया है.