Uttar Pradesh job mela: जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर रोजगार मेला लगने वाला है. इस रोजगार मेले के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की कवायद शुरू की गई है.
बताया जा रहा है कि इससे राज्य के 25 हजार युवाओं तक को रोजगार मिल सकता है. इतना ही नहीं इस रोजगार मेले में नौकरियों के अलावा कैंडिडेट्स को अप्रेंटिसशिप और कैरियर काउंसलिंग जैसी कई अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:UPSC Jobs 2022: सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, इन खाली पदों पर मांगे गए आवेदन, जानें क्या है पूरी खबर
30 मई 2022 को लगेगा यूपी में रोजगार मेला
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 30 मई 2022 को रोजगार मेला लगने वाला है. ये रोजगार मेला हर जिले के नोडल आईटीआई (UP Nodal ITI) में लगेगा.
गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स में कांट्रैक्ट पर नौकरी करने का मौका
यूपी में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान शामिल हो सकते हैं, हां ध्यान रहें इन संस्थानों के पास पहले से ही 30 या उससे अधिक कर्मचारी काम करते हो. इन सभी संस्थानों के लिए कैंडिडेट्स को अप्रेंटिसशिप पर रखना अनिवार्य कर दिया गया है. बता दें कि MSME, सेवायोजन विभाग और जिला प्रशासन से भी इस रोजगार मेले के लिए सहयोग मांगा गया है. इस रोजगार मेले में सरकारी विभाग में भी कांट्रैक्ट के आधार पर नौकरी पाने का मौका मिल रहा हैं.
रोजगार मेले का उद्देश्य
मेले के जरिए राज्य में 100 दिनों के भीतर 25 हजार कैंडिडेट्स को रोजगार देने का उद्देश्य
50 हजार बेरोजगारों की कैरियर काउंसलिंग
सरकारी सेवामित्र पोटर्ल पर 4 हजार कैंडिडेट्स का आवेदन करने का लक्ष्य