RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 31 December, 2025 11:31 AM IST
किसानों को मिलेगी ट्रैक्टर खरीद पर 3 लाख रुपये तक की सब्सिडी की छूट (Image Source-AI generate)

उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के किसानों को सशक्त बनाने और उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की है. राज्य सरकार द्वारा ट्रैक्टर अनुदान योजना शुरू की गई है, जिसके तहत पात्र किसानों को 45 हॉर्स पावर या उससे अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टर की खरीद करने  पर 3 लाख रुपये तक की सब्सिडी की छूट मिलेगी. इस योजना के माध्यम से किसान कम लागत में अधिक उत्पादन कर सकते हैं और उन्हें सीमांत किसानों पर भी निर्भर नहीं होना पड़ेगा.

किसानों को क्या फायदा होगा?

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कृषि का अहम योगदान है, लेकिन आज भी कई छोटे और सीमांत किसान पारंपरिक तरीकों से खेती करने को मजबूर है, लेकिन इस योजना से किसानों को होगे ये फायदे-

  • किसानों को ट्रैक्टर मिलने से जुताई, बुवाई, निराई-गुड़ाई, ढुलाई और कटाई जैसे काम कम समय में पूरे होंगे और इससे किसानों की शारीरिक मेहनत कम होगी और खेती ज्यादा सुविधाजनक बनेगी.

  • ट्रैक्टर के उपयोग से मजदूरी पर होने वाला खर्च घटेगा. साथ ही समय पर खेत तैयार होने से डीजल, पानी और अन्य संसाधनों की बचत होगी, जिससे कुल उत्पादन लागत कम होगी.

कितनी मिलेगी सब्सिडी की छूट?

राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई ट्रैक्टर अनुदान योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के पात्र किसानों को 45 HP या उससे अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टर की खरीद पर अधिकतम 3 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी. इस राशि का पैसा सीधे किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा.

आवश्यक दस्तावेज

  • अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड

  • बैंक खाता विवरण

  • भूमि से संबंधित दस्तावेज

  • लेखपाल द्वारा सत्यापित रिपोर्ट

कैसे करें आवेदन?

  • इस योजना में इच्छुक किसान अगर अप्लाई करना चाहते हैं, तो कृषि विभाग के अनुसार, इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

  • इच्छुक किसान इस योजना में 15 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं.

  • साथ ही किसान आवेदन केवल कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल agriculture.up.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.

वहीं, विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि आवेदन को सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. साथ ही कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें और योजना का लाभ उठाएं.

English Summary: Uttar Pradesh government provide a subsidy Rs 3 lakh to farmers purchasing tractors
Published on: 31 December 2025, 11:41 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now