अमूल जल्द लॉन्‍च करने जा रहा है 'सुपर म‍िल्‍क', एक गिलास दूध में मिलेगा 35 ग्राम प्रोटीन पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान से जुड़ी सभी जानकारी, जानें कब, कैसे और किस प्रक्रिया का करें इस्तेमाल 150 रुपये लीटर बिकता है इस गाय का दूध, जानें इसकी पहचान और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 11 December, 2023 3:20 PM IST
मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम .

UP Millet Program: 2023 को 'इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर' घोषित किया गया है. 'मिलेट्स' यानी मोटा अनाज. देश में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए केंद्र से लेकर विभिन्न राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी श्रीअन्न और इससे संबंधित किसानों के उत्थान के लिए विशेष योजनाएं चला रही है. मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में योगी सरकार ने श्रीअन्न महोत्सव और कार्यशाला का आयोजन किया था. 

वहीं, अब उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत योगी सरकार ने सीडमनी, मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग और विपणन केंद्र, मिलेट्स मोबाइल आउटलेट और मिलेट्स स्टोर की स्थापना के लिए अनुदान प्रदान करने का निर्णय लिया है. ऐसे में अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो 11 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 16 दिसंबर रात 12 बजे तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. याद रहे की योजना के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

मिलेट्स बीज उत्पादन के लिए सीडमनी

कृषक उत्पादक संगठन (FPO) अब मिलेट्स बीज के लिए सीडमनी के तहत आवेदन कर सकेंगे. प्रति FPO को चार लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा. इस योजना के तहत सिर्फ वे FPO लाभान्वित होंगे जिन्होंने खरीफ-2023 में मिलेट्स के बीज उत्पादन किया हो और 100 क्विंटल मिलेट्स के विभिन्न फसलों के बीजों को सही प्रक्रिया से निकाल और भंडारित किया हो.

पैकेजिंग-प्रोसेसिंग पर अनुदान की सुविधा  

उद्यमी और किसान उत्पादन संगठनों (एफपीओ) को मिलेट्स की प्रसंस्करण, पैकेजिंग और विपणन केंद्र के लिए आवेदन करने की सुविधा भी है. इसके लिए एफपीओ को कम से कम तीन साल पुराना होना चाहिए और इसका टर्नओवर 100 लाख रुपये होना चाहिए, तभी वे पात्र माने जाएंगे. यह अनुदान के लिए डीपीआर के आधार पर खर्च का 50 प्रतिशत या अधिकतम 47.50 लाख रुपये होनी चाहिए.

मिलेट्स स्टोर पर 20 लाख का अनुदान

मिलेट्स मोबाइल परामर्श केंद्र और मिलेट्स स्टोर के लिए स्वयं सहायता समूह/कृषक उत्पादक संगठन/उद्यमी/कृषक आवेदन कर सकते हैं. डीपीआर के अनुसार, मिलेट्स मोबाइल परामर्श केंद्र के लिए 10 लाख रुपये और मिलेट्स स्टोर के लिए 20 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त किया जा सकता है. विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता के अनुसार, कम से कम 3 वर्ष पुराने मोबाइल परामर्श केंद्र के लिए वाहन और मिलेट्स स्टोर के लिए दुकान उपलब्ध होनी चाहिए. आवेदक संगठन के बैंक खाते में 10 लाख रुपये की पूंजी होना भी अनिवार्य है.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए पात्रता सर्वे एवं आवेदन की पूरी प्रक्रिया विभागीय पोर्टल (www.agriculture.up.gov.in) पर उपलब्ध है. आवेदक द्वारा विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु उपलब्ध लिंक पर विवरण भर कर सबमिट करना होगा. रजिस्ट्रेशन का प्रिंट प्राप्त होने पर आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अभिलेखों की चेकलिस्ट भी प्राप्त होगी. आवेदनकर्ता द्वारा रजिस्ट्रेशन के प्रिंट को अन्य समस्त वांछित अभिलेखों सहित संबंधित जनपदीय उप कृषि निदेशक कार्यालय में जमा किया जाएगा.

English Summary: Uttar Pradesh government is giving incentives to farmers under the Millets Revival Programme to promote millets
Published on: 11 December 2023, 03:23 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now