बिहार में प्राकृतिक खेती को मिलेगी रफ्तार, 38 जिलों में लागू होगी नई योजना, बढ़ेगी किसानों की आय किसानों को बड़ी राहत! कृषि यंत्र बैंक और हायरिंग सेंटर पर मिल रही लाखों की सब्सिडी, 25 जुलाई तक आवेदन अनिवार्य अगले 7 दिनों तक यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में सक्रिय रहेगा मानसून, IMD ने जारी किया अलर्ट किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 27 July, 2023 6:36 PM IST
Urea Gold launched

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. एक ओर जहां केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (pm kisan) की 14वीं किस्त के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में जमा किए गए. तो वहीं दूसरी ओर 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) राष्ट्र को समर्पित किए गए और सल्फर कोटेड यूरिया (यूरिया गोल्ड) लॉन्च की गई.

बता दें कि सीकर में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा आयोजित वृहद कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किसानों को ये उपहार दिया है.

क्या है पीएम किसान समृद्धि केंद्र

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज शुरू किए 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र किसानों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगे. इन्हें किसानों की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप शॉप में विकसित किया जा रहा है. गांव व ब्लॉक लेवल पर इन केंद्रों से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. यहां किसानों को बीज, खाद, खेती के औजार व अन्य मशीनें भी मिलेगी. ये केंद्र खेती से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी किसानों को देंगे. वर्षांत से पहले ऐसे और 1.75 लाख केंद्र खोले जाएंगे.

किसानों के लिए यूरिया गोल्ड किया गया लॉन्च

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूरिया गोल्ड (Urea Gold) लॉन्च किया है. इसके बारे में कहा जाता है कि इसके इस्तेमाल से खेतों में कम खाद देनी पड़ती है. क्योंकि इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी बताई जाती है. इसे यूरिया की एक नई किस्म बताई जा रही है, जो सल्फर कोटेड है. इसलिए इसे सल्फर यूरिया भी कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan 14th installment: पीएम किसान की 14वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें आपके खाते में पैसा पहुंचा या नहीं

इसको लेकर पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देश में यूरिया की जो बोरी 266 रु. में देते हैं, यहीं बोरी पाकिस्तान में करीब 800 रु. में मिलती है, बांग्लादेश में 720 रु. और चीन में 2100 रु. की मिलती है. अमेरिका में यूरिया की यहीं बोरी 3000 रु. से ज्यादा की मिल रही है. मोदी ने कहा कि सरकार किसानों को यूरिया की कीमतों से परेशान नहीं होने देगी, जब कोई किसान यूरिया खरीदने जाता है, तो उसे विश्वास होता है कि यह मोदी की गारंटी है. प्रधानमंत्री ने अन्न को बढ़ावा देने हेतु उठाए कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे अन्न के उत्पादन, प्रसंस्करण, निर्यात में वृद्धि हो रही है.

पीएम किसान की 14वीं किस्त जारी

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि का जिक्र करते हुए कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है, जिसमें सीधे किसानों के बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर की जाती है. आज की 14वीं किस्त को मिला लें, तो अब तक 2.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं, जिससे किसानों को विभिन्न खर्चों को कवर करने में फायदा हुआ है.

English Summary: Urea Gold launched: Urea Gold launched, 1.25 lakh PM Kisan Samridhi Kendra dedicated to the nation
Published on: 27 July 2023, 06:39 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now