लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर कांस्टेबल पद पर बंपर भर्ती के बारे में बताया है. इच्छुक उम्मीदवार हाइट, चेस्ट व अन्य जरुरी जानकारी हासिल करके इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो आइये जानें आवेदन करने से पहले आपको किन-किन बातों का रखना होगा ध्यान.
प्रवतर्न विभाग के लिए भर्ती
यूपीएसएसएससी ने प्रवर्तन विभाग में सिपाही पद के लिए कुल 477 भर्तियां निकाली हैं. इनमें से जनरल के लिए 225, ईडब्लूएस के लिए 47, ओबीसी के लिए 99, एससी के लिए 93 और एसटी के लिए 13 पद निर्धारित हैं. कैंडिडेट का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन, दौड़ और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा.
इतनी होनी चाहिए हाइट
पुरुष उम्मीदवार के लिए 168 सेंटीमीटर और महिला के लिए 152 सेंटीमीटर हाइट मांगी गई है. इसमें भी एससी कैटगरी के पुरुष-महिलाओं को अतिरिक्त छूट दी गई है. वहीं, मेल कैंडिडेट के लिए 27 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला कैंडिडेट के लिए 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए चेस्ट व अन्य फिजिकल टेस्ट के बारे में भी जानकारी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- BPNL Jobs: 10वीं पास युवाओं को पशुपालन निगम में नौकरी का अवसर, अंतिम तिथि 5 जुलाई
ये है उम्र की सीमा
प्रवर्तन विभाग में सिपाही पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करने का प्रमाण होना जरुरी है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18-25 वर्ष तक होनी चाहिए. इससे संबंधित अन्य जानकारी हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. खास बात यह है कि सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए आवेदन की फीस केवल 25 रुपये रखी गई है. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन 7 जुलाई से लिए जाएंगे. वहीं, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 जुलाई है.