उत्तरप्रदेश में PET परीक्षा या यूँ कहें कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के लिए आधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. यह नोटिफिकेशन अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध है, जो उम्मीदवार इस बार की PET परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं,
वो upsssc की इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस नोटिफिकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं . आयोग द्वारा दिए गए इस नोटिफिकेशन में सभी आवेदन तिथि से लेकर परीक्षा तिथि तक सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी है.
UP PET क्या है? (what is UP TET)
Preliminary Eligibility Test (PET) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है. यह राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली एक परीक्षा है, जो कि ग्रुप बी और ग्रुप सी के कर्मचरियों के लिए अनिवार्य है. इस परीक्षा को पास करने के बाद ही मुख्य परीक्षा में आप आवेदन कर सकते हैं.
UP PET में कैसे करें आवेदन ? ( How to apply for UP TET)
उत्तरप्रदेश PET परीक्षा में जो भी उम्मीदवार आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, वे अपना आवेदन उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर जमा कर सकते हैं. आपको बता दें इस परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही लिए जाएंगे और साथ ही आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : यूपी में 12वीं पास के लिए बंपर नौकरी, बिना परीक्षा सरकारी विभाग में पाएं काम करने का मौका, आखिरी तिथि नजदीक
UP PET से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां
-
ऑनलाइन आवेदन 28 जून 2022 से शुरू हो चुके हैं.
-
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भरने की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2022 तय की गयी है.
-
आवेदन करने के बाद फॉर्म में सुधार करने के लिए अंतिम तिथि 3 अगस्त रखी गयी है.