आज के इस समय में हमारे देश का आम केवल भारतीय बाजार तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि यह विदेशों के बाजार में भी अधिक तेजी से अपनी पहचान बना रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आम देशभर में कई तरह के बेहतरीन किस्मों के आमों की खेती (Mangos Cultivation) की जाती है.
इन्हीं में से उत्तर प्रदेश के आम भी हैं, जो इस समय देश-विदेश के बाजार में खूब नाम कमा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 14 से 16 जुलाई तक चले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आम महोत्सव में इस खास आम के बारे में चर्चा की गई. प्रदेश के उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि UP का यह आम इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहा है. राज्य का यह आम किसानों की आय बढ़ाने का सबसे अच्छा विकल्प है.
राज्यस्तरीय आम महोत्सव
जैसा कि आप जानते हैं कि लखनऊ में कल यानी रविवार के दिन राज्यस्तरीय आम महोत्सव का समापन बहुत ही धूमधाम से हुआ. इस दौरान उत्तर प्रदेश के किसानों सहित अन्य कई अधिकारियों व आस-पास के राज्यों के किसानों ने भी इस महोत्सव में भाग लिया और कई तरह की नई चीजों की जानकारी प्राप्त की. इस महोत्सव में प्रदेश के उद्यान मंत्री ने आम के विभिन्न प्रजातियां उगाने वाले किसान भाइयों को भी सम्मानित किया जिसमें 7 श्रेणियों एवं 47 वर्गों की प्रतियोगिता हुई.
विदेश में भी पहुंचा UP का आम
उत्तर प्रदेश के आमों को मास्को में आयोजित चार दिवसीय इंटरनेशनल मैंगो फेस्टिवल (Four Day International Mango Festival) में खूब सराहा गया है. ये ही नहीं हमारे उत्तर प्रदेश के आम की बेहतरीन किस्में दुबई, बहरीन और जापान के बाजार में भी बिकते हैं. ऐसे में अगर हिसाब लगाया जाए तो भारतीय आमों की खेती करने वाले किसानों की आय काफी अधिक होगी.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार दे रही है औषधीय पौधों के बीज, जल्दी करें आवेदन, अंतिम तारीख 20 जुलाई
देखा जाए तो हर साल बाजार में आम के दाम में बढ़ोतरी व कमी देखने को मिलती है, लेकिन इसे ऐसा नहीं है कि आम को चाहने वाले इसे न खरीदें. जब भी आमों का सीजन आता है, तो इसे खाने वाले लोग इसे उच्च दाम पर भी खरीदने को तैयार हो जाते हैं.