UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर (UPMSP Released UP Board Exam Date Sheet 2023) दी है. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से शुरू (UP Board Exam 2023) होंगी. इसमें बताया गया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई जाएंगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजकर 15 मिनट तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगी. हाईस्कूल का पहला पेपर हिंदी का होगा, वहीं इंटरमीडिएट का पहला एग्जाम सैन्य विज्ञान का होगा. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेंगी.
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने सोमवार को बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित की जाने वाली वर्ष 2023 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से प्रारंभ हो जाएंगी.
उन्होंने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी करते हुए कहा कि छात्र एवं छात्राएं मन लगाकर और पूरी मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें. जिससे अच्छे नंबरों से वह बोर्ड परीक्षाएं पास हों. उन्होंने बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं
ये भी पढ़ेंः UP में प्री बोर्ड और प्रैक्टिल परीक्षाओं की डेट शीट घोषित, दो चरणों में होगी परीक्षा
वर्ष 2023 में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 59 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. जिसमें हाईस्कूल के 32,28,318 छात्र परीक्षा में भाग ले रहे हैं वहीं इंटरमीडिएट के 27,50,130 छात्र परीक्षा देंगे. वहीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नकल रोकने के लिए खास इंतजाम किए हैं. माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के समय नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहें. यहां देंखे टाइम टेबल