अगर आप भी बढ़िया पैदावार के लिए अपने खेत में नैनो यूरिया का इस्तेमाल करते हैं तो सरकार की तरफ़ से आपके लिए बड़ी अपडेट आई है. इसके तहत जो किसान नैनो यूरिया (Nano Urea) के साथ सेल्फ़ी लेकर अपलोड करेगा उसे 500 से लेकर 2500 रूपये तक का नक़द ईनाम दिया जाएगा. सरकार की आधिकारिक वेबसाइट MyGov.in के ज़रिये ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई.
ट्वीट में लिखा गया है कि,“एक सेल्फ़ी के साथ ईको-फ़्रेंडली नैनो यूरिया को प्रमोट करें और 2500 रुपये तक जीतें”.
ऐसे करें अप्लाई, इतना मिलेगा ईनाम
इस कॉम्पिटिशन में 14 फ़रवरी तक हिस्सा लिया जा सकता है. इसके बाद विजेताओं के नाम घोषित होंगे. अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले www.mygov.in पर जाना होगा. इसके बाद कोई भी किसान या आम नागरिक साइट पर लॉग इन करके गाइडलाइन्स के मुताबिक़ अपनी सेल्फ़ी अपलोड कर सकता है. प्रतिभागी अपने राज्य का नाम लिखना न भूलें.
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2500 रुपये का नक़द ईनाम दिया जाएगा
द्वितीय पुरस्कार जीतने वाले को 1500 रुपये नकद
तीसरा पुरस्कार जीतने वाले को 1000 रुपये नक़द
इनके अलावा 5 प्रतिभागियों को 500-500 रुपये का नक़द ईनाम दिया जाएगा.
डॉक्यूमेंट्री कॉम्पिटिशन भी है
सेल्फ़ी के साथ डॉक्यूमेंट्री कॉम्पिटिशन भी है. इस प्रतियोगिता के तहत आपको नैनो यूरिया की उपयोगिता पर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाकर www.mygov.in साइट पर अपलोड करनी होगी. इस प्रतियोगिता के तहत फ़र्स्ट प्राइज़ 20000 रुपये, सेकेंड 10000 रुपये और थर्ड प्राइज़ 5000 रुपये कैश है. दोनों प्रतियोगिताओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए static.mygov.in पर विज़िट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः इफको नैनो यूरिया तरल के लाभ और सावधानियां