Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख रुपये तक के लोन पर 33% तक की सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया PM Kisan Yojana Alert: जिन किसानों का नाम लिस्ट से हटा, आप भी उनमें तो नहीं? अभी करें स्टेटस चेक Success Story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल गौपालक बने असीम रावत, सालाना टर्नओवर पहुंचा 10 करोड़ रुपये से अधिक! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 17 March, 2025 3:28 PM IST
यूपी में 17 मार्च से गेहूं खरीद शुरू , सांकेतिक तस्वीर

यूपी सरकार किसानों को हरसंभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. गेहूं खरीद की पारदर्शी और सुगम व्यवस्था के साथ किसानों को तेजी से भुगतान मिलेगा. उत्तर प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं खरीद 17 मार्च से शुरू होगी. सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए 6,500 क्रय केंद्र स्थापित किए हैं, जहां 15 जून तक गेहूं की खरीद होगी. इस साल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,425 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 150 रुपये अधिक है.

किसानों को 48 घंटे में भुगतान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जाए. भुगतान पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा. किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए टोल-फ्री नंबर 18001800150 जारी किया गया है.

मोबाइल क्रय केंद्रों से भी खरीद

इस बार किसानों की सुविधा के लिए मोबाइल क्रय केंद्रों की भी व्यवस्था की गई है. ये केंद्र गांव-गांव जाकर किसानों से सीधे गेहूं खरीदेंगे, जिससे उन्हें अनावश्यक यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी.

गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण जरूरी

गेहूं बेचने के लिए राज्य के किसानों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है. पंजीकरण की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो चुकी है और अब तक 2.65 लाख से अधिक किसान पंजीकरण करा चुके हैं. किसान खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल या UP KISHAN MITRA ऐप के माध्यम से पंजीकरण व नवीनीकरण कर सकते हैं.

गेहूं बिक्री के लिए आवश्यक शर्तें

  • किसान गेहूं को अच्छी तरह सुखाकर, ओसा कर व साफ कर ही बिक्री के लिए लाएं.
  • गेहूं में मिट्टी, कंकड़, धूल आदि नहीं होनी चाहिए.
  • इस साल भी बटाईदार किसान पंजीकरण कराकर गेहूं बेच सकेंगे.

क्रय केंद्रों का संचालन

  • सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक गेहूं की खरीद होगी.
  • रविवार व अन्य अवकाशों को छोड़कर सभी दिन खरीद जारी रहेगी.
  • किसान अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील या ब्लॉक स्तर के विपणन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

पंजीकृत ट्रस्ट से भी होगी खरीद

इस बार सरकार ने पंजीकृत ट्रस्ट से भी गेहूं खरीदने की व्यवस्था की है. इसके लिए संबंधित भूलेख, सत्यापित खतौनी, ट्रस्ट संचालक या अधिकृत प्रतिनिधि का आधार कार्ड व बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य होगा. भुगतान पीपीए मोड के माध्यम से ट्रस्ट के बैंक खाते में किया जाएगा.

English Summary: Up wheat purchase 2025 new msp 6500 centers UP KISHAN MITRA
Published on: 17 March 2025, 03:31 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now