MFOI 2025 में ग्लोबल फार्मर बिजनेस नेटवर्क: किसान से उद्यमी बनने का महाकुंभ PM Kisan Update: जून में आ सकती है 20वीं किस्त, लाभार्थी तुरंत निपटाएं ये जरूरी काम Paddy Varieties: धान की ये 10 उन्नत किस्में कम पानी में देती हैं शानदार उपज, जानें इनके नाम और खासियतें किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 17 May, 2025 11:46 AM IST
योगी सरकार देगी लेजर लैंड लेवलर पर सब्सिडी (Image Source: pinterest)

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी उनकी मदद के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम करती रहती है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में खेती को आधुनिक बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार के द्वारा कम पानी में अधिक फसल उगा पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए योगी सरकार खेतों को समतल करने वाली लेजर लैंड लेवलर मशीन/Laser Land Leveler Machine पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 2 लाख रुपये तक की सब्सिडी देने का ऐलान किया है.  

बता दें कि इस तकनीक से खेत इतने समतल होंगे जैसे कोई फुटबॉल का मैदान हो. इसका सीधा फायदा किसानों को सिंचाई में कम पानी खर्च, फसल की अच्छी पैदावार और लागत में कमी के रूप में मिलेगा. आइए सरकार की इस पहल के बारे में विस्तार से जानें...

GPS तकनीक से लैस है यह मशीन

खबरों के मुताबिक, लेजर लैंड लेवलर मशीन में GPS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है. इसमें लगे सेंसर से निकलने वाली लेजर बीम ट्रैक्टर में जुड़े उपकरण को दिशा देती है. इससे यह पता चलता है कि खेत में मिट्टी कहां ऊंची है और कहां नीची. फिर मशीन खुद ही ऊंचाई को काटकर उसे समतल कर देती है. खेत समतल होने से सिंचाई का पानी हर कोने में बराबर बहेगा, जिससे पूरी जमीन में समान नमी बनी रहेगी. इसका असर बीजों पर भी दिखेगा. वो अच्छे से जमेंगे और फसल एकसाथ पकेगी.

पानी, डीजल और ज़मीन की बचत

कृषि विशेषज्ञ के अनुसार, समतल खेतों में सिंचाई में करीब आधा पानी लगता है. साथ ही खेत की मेड़ और नालियां कम बनानी पड़ती हैं, जिससे 3 से 6 प्रतिशत ज्यादा जमीन फसल के लिए मिल जाती है. अगर किसान 20 लाख हेक्टेयर खेतों को लेजर लैंड लेवलर मशीन से तैयार करता है, तो 15 मिलियन हेक्टेयर पानी, 20,000 लाख लीटर डीजल और 500 किलो ग्रीन हाउस गैस की बचत आसानी से की जा सकती है.  

खेती को आधुनिक बना रही है योगी सरकार

राज्य सरकार पहले ही ड्रोन खेती, ड्रिप-स्प्रिंकलर सिंचाई और वर्ल्ड बैंक सहयोगी यूपी एग्रीज योजना जैसे कई उपायों से खेती को उन्नत बना रही है. अब लेजर लैंड लेवलर पर सब्सिडी भी इसी दिशा में एक अहम पहल है. नई तकनीक के साथ अब किसान कम लागत में ज्यादा उत्पादन पा सकेंगे, और पानी जैसे कीमती संसाधन की भी बचत होगी. उत्तर प्रदेश में खेती अब पुराने ढर्रे से निकलकर एक नई, वैज्ञानिक और स्मार्ट दिशा की ओर बढ़ रही है.

लेजर लैंड लेवलर मशीन क्या है? (What is Laser Land Leveler Machine?)

खेती के काम में इस्तेमाल होने वाली लेजर लैंड लेवलर मशीन कई जरूरी हिस्सों से मिलकर बनी होती है. इनमें लेजर ट्रांसमीटर, कंट्रोल रिसीवर, कंट्रोल यूनिट, स्क्रैपर और हाइड्रोलिक सिस्टम शामिल हैं।. इस मशीन को खेत में चलाने से पहले खेत की गहरी जुताई कर लेनी चाहिए. साथ ही, मिट्टी में लगभग 5% नमी होनी चाहिए. खेत में कोई खरपतवार, फसल के बचे हिस्से, पुआल या घास नहीं होना चाहिए. इस मशीन को चलाने के लिए 50 से 60 हॉर्स पावर का ट्रैक्टर चाहिए. ट्रैक्टर के पीछे इस मशीन को जोड़ा जाता है. इसकी मदद से किसान अपने एक एकड़ खेत को लगभग 2 से 3 घंटे में बराबर और समतल बना सकता है.

लेजर लैंड लेवलर मशीन की कीमत (Laser Land Leveler Machine Price)

भारतीय बाजार में लेजर लैंड लेवलर मशीन की कीमत किसान भाइयों के लिए बेहद किफायती है. बाजार में इसकी कीमत लगभग 1.35 लाख रुपए से 3.50 लाख रुपए तक जाती है.

English Summary: Up Subsidy Scheme fields leveled less water agricultural machine subsidy up to 2 lakh available on laser land leveler price
Published on: 17 May 2025, 11:51 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now