उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड धारकों को राहत देते हुए तीन महीने का एडवांस राशन देने की शुरुआत कर दी है. अब राज्य के सभी पात्र लोगों को जून, जुलाई और अगस्त महीने का राशन पहले ही दिया जा रहा है. यह फैसला मानसून सीजन के दौरान राशन आपूर्ति में होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. सरकार ने 25 मई से यह प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 6 जुलाई तक चलेगी. इस दौरान लोगों को जून, जुलाई और अगस्त महीने का राशन एक साथ अलग-अलग तारीखों में मिलेगा.
राज्य के करीब 3.58 करोड़ राशन कार्ड धारक राशन की दुकानों से अपने कोटे का राशन ले सकते हैं, जिनके पास पहले से राशन कार्ड है, वह इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. यहां जानें की कैसे आप जल्दी अपना राशन कार्ड/Ration Card बनवाएं.
किन तारीखों में मिलेगा राशन?
- जून का राशन: 25 मई से 5 जून
- जुलाई का राशन: 10 जून से 20 जून
- अगस्त का राशन: 25 जून से 6 जुलाई
नया राशन कार्ड कैसे बनवाएं?
अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है और आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप नया राशन कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा.
राशन कार्ड आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
- मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो
- मुखिया की बैंक पासबुक की कॉपी
- बिजली का बिल
- गैस कनेक्शन की कॉपी
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
महत्वपूर्ण: राशन कार्ड में परिवार के मुखिया के रूप में महिला का नाम होना चाहिए. अगर परिवार में कोई महिला नहीं है, तब पुरुष का नाम दिया जा सकता है.
कहां जाएं आवेदन के लिए?
- आपूर्ति विभाग का दफ्तर
- नजदीकी जनसेवा केंद्र
- या स्वयं e-District Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें
कैसे भरें आवेदन फॉर्म?
- जनसेवा केंद्र ऑपरेटर या आपूर्ति निरीक्षक की मदद से फॉर्म भरा जा सकता है.
- या आप खुद e-District पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भर सकते हैं.
- फॉर्म में सभी पारिवारिक सदस्यों के आधार नंबर और मुखिया के बैंक खाते की जानकारी भी देनी होगी.
राशन कार्ड बनने में कितना वक्त लगता है?
- ऑनलाइन आवेदन के बाद राष्ट्रीय डेटा से डुप्लिकेट चेक किया जाएगा.
- फिर पात्रता की जांच होगी और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा.
- जांच पूरी होने के बाद आपूर्ति अधिकारी द्वारा डिजिटल साइन कर राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
- आपको SMS के जरिए सूचना भेजी जाएगी.
- पूरी प्रक्रिया में लगभग 30 दिन लगते हैं.