उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की खेती को और अधिक लाभकारी बनाने के लिए सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने का बड़ा कदम उठाया है. इसी के तहत राज्य सरकार ने घोषणा की है कि किसानों को 40,521 सोलर सिंचाई पंप उपलब्ध कराए जाएंगे. इस पहल का उद्देश्य किसानों को खेती करते समय बिजली और पानी की समस्याओं से मुक्ति दिलाना और सिंचाई को आधुनिक, आसान और किफायती बनाना है. आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर से आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है, और किसान भाई इस अवसर का लाभ जल्दी उठाएं.
कितनी सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पंप?
PM KUSUM योजना के तहत किसानों को सोलर पंप पर लगभग 60% तक की सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना के अंतर्गत 2 HP के सरफेस पंप से लेकर 10 HP के सबमर्सिबल पंप तक की सुविधा किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों के किसान अब इन पंपों की मदद से सिंचाई को सरल और कम खर्च में कर पाएंगे.
सरकार की योजना के अनुसार, सोलर पंप पर मिली सब्सिडी के अलावा शेष राशि किसान बैंक ऋण के माध्यम से जमा कर सकते हैं. इस पहल से किसान डीजल और बिजली की समस्याओं से मुक्त होंगे और उनकी खेती अधिक लाभकारी होगी.
कब तक करें आवेदन?
-
किसान भाई यदि अपने खेतों में सोलर पंप की सुविधा चाहते हैं, तो उन्हें जल्दी आवेदन करना होगा.
-
आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन 26 नवंबर से शुरू हो चुका है और आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक है.
-
इस तारीख के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और लॉटरी प्रक्रिया शुरू होगी. इसलिए इस अवसर को गंवाना न चाहें.
कितने सोलर पंप मिलेंगे?
प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM KUSUM) के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग ने 40,521 सोलर सिंचाई पंप देने का बड़ा ऐलान किया है. इस पहल से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वे अपनी खेती में अधिक उत्पादन और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर पाएंगे.
किसे मिलेगा सोलर पंप का लाभ?
-
इस सरकारी योजना का लाभ देश का हर किसान उठा सकता है.
-
जिन किसानों के पास अपनी खुद की जमीन है, वे भी पात्र हैं.
-
जो किसान लीज पर जमीन लेकर खेती करते हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.
-
समूह में खेती करने वाले किसान यानी सामूहिक खेती करने वाले किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
कैसे करें आवेदन?
-
आधिकारिक वेबसाइट agriculture.up.gov.in पर जाएं.
-
होमपेज पर जाकर Solar Pump Booking सेलेक्ट करें.
-
अपनी जानकारी भरें- नाम, पता, जमीन विवरण, पंप का प्रकार आदि.
-
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
-
आवेदन शुल्क के रूप में ₹5000 टोकन मनी जमा करें.
-
आवेदन को सब्मिट करें.
ध्यान दें: आवेदन करते समय ₹5000 टोकन मनी जमा करना अनिवार्य है. यदि यह राशि जमा नहीं की गई, तो आवेदन रोका जा सकता है. जिनका चयन होगा, इस राशि को कुल लागत में समायोजित कर दिया जाएगा.