यूपी की योगी सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की है, ताकि किसान सशक्त बन सकें. ऐसी ही एक योजना ‘सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन (SMAM)’ है. इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों और ड्रोन पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिल रही है. साथ ही सरकार का यह उद्देश्य है कि प्रदेश के किसान नई तकनीक का इस्तेमाल कर खेती को और भी स्मार्ट तरीके से कर सकें और आत्मनिर्भर किसान बनें.
योजना में कितना मिलेगा लाभ?
इस योजना में जिन किसानों ने आवेदन किया है उनको फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाई-टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन उपकरण और कृषि रक्षा उपकरणों पर सब्सिडी की छूट दी जाएगी. इस योजना की शुरुआत करने के पीछे सरकार का यह उद्देश्य है कि किसान खेती में इन उपकरणों का उपयोग कर फसल पैदावार ज्यादा करें.
आवेदन तिथियां
‘सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन (SMAM)’इस योजना की आवेदन करने की शुरुआत 15 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और जिन किसानों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो वह किसान आवेदन कर 29 अक्टूबर 2025 तक सकते हैं. साथ ही यह भी जान लें की इस योजना में चयन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा.
कितनी देनी होगी जमानत राशि?
योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार, किसानों को आवेदन के समय निम्न प्रकार से जमानत राशि जमा करनी होगी-
-
जिन कृषि उपकरणों पर ₹10,000 से ₹1,00,000 तक की सब्सिडी दी जाएगी, उनके लिए किसानों को ₹2,500 बतौर जमानत राशि जमा करनी होगी.
-
वहीं जिन उपकरणों पर ₹1,00,000 से अधिक की सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा, उनके लिए ₹5,000 की जमानत राशि निर्धारित की गई है.
जमानत राशि की वापसी कैसे होगी?
किसानों द्वारा जमा की गई यह राशि बुकिंग की पुष्टि (Booking Confirmation) होने के बाद वापस कर दी जाएगी. मतलब जो किसान इस योजना में अपने खेतों के लिए कृषि यंत्र की बुकिंग करवा लेंगे उन किसानों के खाते में जमा की गई राशि वापस उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन?
-
सबसे पहले आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि दर्शन पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर जाएं.
-
किसान कॉर्नर खोलें होमपेज पर दिए गए “किसान कॉर्नर” सेक्शन में जाएं.
-
फिर “यंत्र बुकिंग” (Equipment Booking) विकल्प पर जाकर क्लिक करें.
-
अपना यंत्र चुनें अपनी आवश्यकता और खेती के प्रकार के अनुसार उपयुक्त उपकरण का चयन करें.
-
जमानत राशि जमा करें चुने गए उपकरण के अनुसार निर्धारित ₹2,500 या ₹5,000 की जमानत राशि ऑनलाइन जमा करें.
-
आवेदन सबमिट कर सभी आवश्यक जानकारी भरें और आवेदन सबमिट करें.