गरीबों को सरकार कई सालों से निशुल्क राशन उपलब्ध करा रही है ताकि गरीबों की थोड़ी सहायता हो जाएं लेकिन इसमें कुछ मुफ्तखोरों ने बड़ी सेंध लगा रखी थी. अब इस सरकारी योजना में वर्षों से चल रही धांधली का पर्दाफाश हो गया है. मुफ्त राशन योजना का लाभ उठाने वाले अपात्र लोगों पर अब सरकार शिकंजा कसने वाली है. दरअसल, खाद्य एवं रसद विभाग ने प्रदेश में करीब 16.67 लाख अपात्र कार्डधारकों की पहचान की है, जिनमें बड़े किसान, कार मालिक, और आयकरदाता शामिल हैं.
मुफ्तखोरों की खुली पोल
आखिरकार मुफ्तखोर पकड़े ही गए दरअसल, जांच में सामने आया की कारों में घूमने वाले जिनकी सालाना आय 3 लाख रूपये से ज्यादा है, वे भी राशन की लाईन में खड़े होकर मुफ्त राशन का फायदा उठा रहे हैं और तो और जिनके पास पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि है, फिर भी उन्होंने पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बनवा रखे थे और गरीबों का हक छिन रहे थे.
अब होगी सख्त कारवाई
खाद्य एवं रसद विभाग अब इन सभी अपात्रों के सत्यापन और निरस्तीकरण की प्रकिया में जुट गया है. बता दें कि भारत सरकार के प्राप्त डाटा के आधार पर हर जिलें में जांच शुरू कर दी गयी है और जिन लोगों की पुष्टि हो जाएंगी. उनके राशन कार्ड को कैंसिल कर दिया जांएगा.
जिलेवार आंकड़े
-
उत्तरप्रदेश में राशन कार्ड सत्यापन अभियान के दौरान सरकार ने जिलेवार आंकड़े जारी किए हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
-
लखनऊ – सबसे अधिक कार रखने वाले राशनकार्ड धारकों की बात करें तो लखनऊ है. जहां 30,292 लोगों के पास वाहन हैं, इसके बावजूद भी वह गरीबों का भी फायदा उठा रहे हैं.
-
कानपुर – वहीं कानपुर में 17,741 का आंकड़ा सामने आया है.
-
प्रयागराज - में 16,652 लोगों की लिस्ट सामने आयी है जोकि इस सरकारी राशन के हकदार नहीं है. वहीं गाजियाबाद में 13,912 और बरेली में 12,494 अपात्र लोगों की पूरी लिस्ट सामने निकलकर आ गयी.
अमीर और बड़े किसान की लिस्ट
-
आयकरदाता- जौनपुर में 39,269 सबसे अधिक आयकरदाता राशन कार्डधारक की पुष्टि हुई है. वहीं प्रयागराज में 36,182, गोरखपुर में 31,972, आजमगढ़ में 31,015, और प्रतापगढ़ में 23,375 आर्थिक रूप से संपन्न लोग मुफ्त राशन ले रहे थे.
-
बड़े किसान भी शामिल- बड़े किसान की बात करें तो ऐसे किसान शामिल है जिनके पास 5 एकड़ तक जमीन के मालिक है. इनमें प्रतापगढ़ में 8,326, सीतापुर में 6,636, अलीगढ़ में 5,854, मथुरा में 5,520, और हमीरपुर में 5,145 किसान शामिल पाएं गए जो मुफ्त राशन का फायदा उठा रहें थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा इन सभी के राशनकार्ड को सरकार कैंसिल कर देंगी.
कौन है राशनकार्ड के पात्र?
अंत्योदय कार्ड – यह कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा के नीचे आते है और जिनकी सालाना इनकम 2 लाख से भी कम हैं.
गृहस्थी कार्ड – वहीं गृहस्थी कार्ड के लिए सरकार ने कुछ ऐसे गाइडलाइस निकाली है, अगर कोई व्यक्ति शहर में रहता है तो उसकी सालाना आय 3 लाख और वहीं ग्रामीण लोगों की 2 लाख तय की गयी है तभी वह इस कार्ड को बनवा सकते हैं और पूरा लाभ उठा सकते हैं.