यूपी सरकार प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए अब एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. दरअसल, यूपी सरकार ने अपने चुनावी दौर के समय जारी किए गए घोषणा पत्र में महिलाओं को साल में दो फ्री गैस सिलेंडर की बात कहीं थी, जिसे सरकार के द्वारा अब पूरा किया जा रहा है. यूपी सरकार प्रदेश की महिलाओं को साल में 2 फ्री गैस सिलेंडर की सुविधा अगले महीने यानी की दिवाली से करने जा रही है. यह सुविधा सिर्फ उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा. इस संदर्भ में यूपी के मुख्य सचिव ने साल में दो बार मुफ्त में गैस सिलेंडर से संबंधित प्रस्ताव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और साथ ही इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
प्रदेश की महिलाओं को फ्री में दो गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए योगी सरकार ने बजट सत्र के दौरान 3301.74 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया था. अपने इस वादे को योगी सरकार डेढ़ साल के बाद पूरा करने जा रही है.
इस दिन मिलेंगे दो गैस सिलेंडर फ्री
प्रदेश की महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर की सुविधा उज्जवला योजना के तहत प्राप्त होगा. इसलिए जिन भी महिलाओं ने इस योजना में आवेदन नहीं किया है, वह जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन कर फ्री गैस सिलेंडर का लाभ प्राप्त करें. जानकारी के लिए बता दें कि योगी सरकार दो फ्री गैस सिलेंडर दो अलग-अलग त्योहारों पर देगी. एक गैस सिलेंडर आने वाली दिवाली पर और वहीं दूसरा गैस सिलेंडर होली पर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: 400 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, किसानों के निवेश सहायता में होगी बढ़ोतरी, इस पार्टी ने किया बड़ा ऐलान
डीबीटी से मिलेगा सिलेंडर का पैसा
उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सरकार की तरफ से जो दो गैस सिलेंडर त्योहारों पर मिलेंगे. उनकी पेमेंट ग्राहकों को डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की जाएगी. यानी की देखा जाए तो गैस सिलेंडर के लिए आपको पैसा तो देना होगा, लेकिन कुछ दिनों के बाद यह पैसा आपके खाते में वापस ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
ऐसे में यह गैस सिलेंडर आपको फ्री में उपलब्ध होगा. इस कार्य के लिए योगी सरकार व संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है, ताकि दिवाली व होली पर महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर लेने में कोई परेशानी न हो.