आज शाम को जहां देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ने के लिए देशवासियों को सम्बोधित करते हुए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी, वहीं इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान सामने आया है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बड़ी घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान लोगों को दूध या सब्जी की किल्लत या कोई सम्बंधित समस्या नहीं होगी.
कैसे पहुंचाई जाएंगी सब्जियां और दूध?
पुलिस वैन्स (police vans) यानी पीसीआर (PCR) और कुछ प्राइवेट वाहनों की मदद से योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लोगों को यह ख़ास सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है.