योगी सरकार 2.O साल का अपना पहला बजट पेश करने जा रही है, जिसे प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा सुबह करीब 11 बजे विधानसभा में पेश किया जाएगा. जिसमें आशंका जताई जा रही है कि ये बजट किसानों के लिए खास होने वाला है.
ऐसा इसलिए भी क्योंकि भाजपा सरकार ने ये बातें अपने घोषणा पत्र में शामिल की थी. बात करें बजट के आकार की तो, संभावना जताई जा रही है कि बजट 6.10 लाख करोड़ रुपये तक का हो सकता है, जो कि अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा.
बजट से पहले योगी का ट्वीट
बजट से पहले यूपी के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा “उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को समर्पित लोक-कल्याणकारी बजट आज सदन में प्रस्तुत किया जाएगा. आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से डबल इंजन की भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को देश का 'ग्रोथ इंजन' बनाने हेतु अनवरत कार्य कर रही है”.
किसानों के लिए क्या खास होगा इस बजट में
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने ‘लोक कल्याण संकल्प-पत्र’ जारी किया था जिसमें किसानों के हित के लिए कई घोषणाएं शामिल की थी. अब उम्मीद जताई जा रही है कि योगी सरकार इन घोषणाओं को इस बजट में अम्ल में लाएगी. जिसमें किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलने की बात रखी जा सकती है, इस घोषणा को पूरा करने में सरकार के वित्तीय कोष पर लगभग 1800 करोड़ रुपए सालाना भार पड़ सकता है. इससे 2 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ मिलेगा.
बजट में हो सकती हैं यह घोषणाएं
-
किसानों के आलू, प्याज, टमाटर जैसी फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित करने के लिए भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाने की घोषणा भी बजट का हिस्सा होने की उम्मीद है.
-
इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत वित्तीय सहायता को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन (बसों) में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने, विधवा व निराश्रित महिलाओं की पेंशन में वृद्धि, मेधावी छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी वितरण जैसे संकल्पों के लिए भी बजट इंतजाम किए जाने की चर्चाएं हैं.
-
करीब 10 लाख करोड़ रुपये के इस बजट में करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये (पूंजीगत मद) विकास कार्यों और नई योजनाओं के लिए होगा.