उत्तर प्रदेश में एक बार फिर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. इसकी वहज पेपर लीक होने की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है, जिस वजह से उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में इंग्लिश की परीक्षा रद्द कर दी गई है.
यह परीक्षा 30 मार्च को होनी थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण 24 जिलों में होने वाली इंग्लिश परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. जिसको लेकर छात्रों में भी आक्रोश देखने को मिला है. पेपर लीक होने की खबर मिलते ही माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. यह परीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर रद्द की गई है. छात्र के उज्जवल भविष्य और इस तरह के धांधली को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाया है.
बलिया से मिला था पेपर लीक का टिप
पेपर लीक होने की खबर बलिया जिले से मिली थी. सबसे पहले बलिया के प्रसाशन को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद 24 जिलों में होने वाले इंग्लिश परीक्षा को रद्द कर दिया गया.
24 जिलों में पेपर हुआ लीक
मिली जानकारी के मुताबिक, जिन जिलों में पेपर लीक हुआ था, उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, नजर कानपुर देहात, एटा और शामली आदि शामिल हैं. खबर की पुष्टि करते ही राज्य सरकार की और से 26 जिलों में होने वाले पेपर को रद्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Fresh Tomato Day 2022: टमाटर भारत का नहीं, आसमान से टपका है! पढ़ें लाल टमाटर की रोचक कहानी...
STF करेगी जांच
जिन जिलों में पेपर लीक हुआ है, उन्हें छोड़कर बाकी जिलों में 2:00 बजे से परीक्षा ली गयी है. एसीएस माध्यमिक शिक्षा ने सभी DIOS से रिपोर्ट मांगी है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री के आदेश पर पेपर लीक जांच की जिम्मेदारी STF को दी गई है. बता दें कि अब अंग्रेजी का पेपर 13 अप्रैल को होगा.