UP Board 10th 12th Result 2022 : यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम आज जारी हो चुका है. यूपी बोर्ड के नतीजे उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. तो वहीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है.
यूपी 10वीं बोर्ड में प्रिंस पटेल ने मेरी बाजी (UP 10th board topper Prince Patel)
यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है आपको बता दें कि 10वीं बोर्ड की परिक्षा प्रिंस पटेल ने टॉप स्थान हासिल किया है. प्रिंस पटेल ने 600 में से 586 अंक हासिल किए है, जिसके साथ उनका परिणाम 96.67 फीसदी रहा. तो वहीं यूपी 10वीं बोर्ड में संस्कृति ठाकुर और किरण कुशवाहा ने 97.50 फीसदी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. बता दें कि इस साल 10वीं बोर्ड का परिक्षा परिणाम 88.18 फीसदी रहा.
यूपी 12वीं कक्षा का परिणाम हुआ जारी (UP Board 12th result 2022)
यूपी के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है, बता दें कि उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं में दिव्यांशी ने पहला स्थान हासिल किया है. दिव्यांशी ने 95.40 फीसदी के साथ पहता स्थान हासिल किया है.
47 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी बोर्ड परिक्षा (UP Board result 2022)
बता दें कि इस साल कुल 50 लाख से अधिक छात्रों ने यूपी बोर्ड की परिक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से करीब 4775749 छात्रों ने परीक्षा दी थी. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चली थी. यूपी बोर्ड 10वीं का परिक्षा परिणाम 88.18 फीसदी रहा तो वहीं यूपी बोर्ड 12वीं का परिणाम 85.33 फीसदी रहा. बता दें कि पिछले साल 2021 में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 99.53 फीसदी रहा वहीं दूसरी ओर 12वीं का रिजल्ट 97.88 फीसदी रहा.
यह भी पढ़े : UPPSC Recruitment 2022: सरकार ने निकाली 550+ पदों पर भर्तियां, झट से कर लें आवेदन
कैसे करें रिजल्ट चेक UP Board Result 2022
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक साइट https://upmsp.edu.in/ या https://upresults.nic.in/ पर जाना होगा.
वेबसाइट में जाने के बाद होमपेज पर उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई डिटेल्स जैसे कि अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन कर लें.
डिटेल्स भर कर छात्र सबमिट पर क्लिक करें.
इसके बाद छात्रों को रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
रिजल्ट चेक करने के बाद छात्र अपना रिजल्ट भविष्य के लिए प्रिंट करवा लें.