सीकर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने खंडेला एवं लक्ष्मणगढ़ में आयोजित भाजपा जनाक्रोश जनसभाओं को संबोधित करते हुए आमजन को बताई कांग्रेस की विफलताएं.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को सीकर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने जिले के खंडेला एवं लक्ष्मणगढ़ में प्रदेश कांग्रेस के कुशासन के विरुद्ध भाजपा की जनाक्रोश महासभा के द्वारा जनता की आवाज को बुलंद किया. जनसभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश की तानाशाही गहलोत सरकार के 4 साल शून्य विकास के चलते आज प्रदेश की जनता हर प्रकार से त्रस्त है. झूठे वादे एवं दिखावी बजट केवल कांग्रेस नेताओं के जेब तक ही सीमित रहे हैं. इसी परिस्थिति के विरुद्ध भाजपा की जनाक्रोश यात्रा जनता द्वारा मिल रहे अपार समर्थन से सफल हुई है जो प्रदेश के जंगलराज वाली कांग्रेस को जल्द उखाड़ेगी.
इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सोमवार शाम को बालोतरा से रवाना होकर मंगलवार सुबह जयपुर पहुंचे. यहां केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा की माताजी श्रीमती शान्ति देवी बोहरा के स्वर्गवास पर निवास स्थान पहुंचकर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सांसद रामचरण बोहरा सहित परिजनों को संबल दिया. इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सीकर में खंडेला एवं लक्ष्मणगढ़ में आयोजित भाजपा जन आक्रोश जनसभा में सम्मिलित होने रवाना हुए तो रास्ते में चौमू एवं रींगस में स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कार्यकर्ताओं से आगामी आम चुनाव की तैयारी में एकजुट होकर लगने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार से प्रदेश का आमजन परेशान है. वहीं केंद्र की मोदी सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राष्ट्रहित एवं जनहित में बेहतरीन कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ेंः कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर का किया दौरा, देखें इसकी झलकियां
भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन जन आक्रोश सभा में रहे उपस्थित:
सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व चौमू विधायक रामलाल शर्मा, सीकर जिलाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा चौधरी, पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्र बंशीधर खंडेला, सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर, एससी मोर्चा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व धोद पूर्व विधायक गिवर्धन वर्मा, पूर्व विधायक सीकर रतनलाल जलधारी, सीकर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी, जनाक्रोश यात्रा विधानसभा प्रभारी राजेंद्र भामू, बलदेव सैनी, जनाक्रोश यात्रा विधानसभा सहसंयोजक मूलचंद, जनाक्रोश यात्रा सभा संयोजक रामावतार बड़सरा जी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे .