केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने दिल्ली स्थित निवास पर जेएनयू टॉपर अंकेश भाटी से मिलकर दी शुभकामनाएं
संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के कल्याणपुर में घड़सी का बाड़ा गांव की निवासी अंकेश भाटी ने दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को अपने दिल्ली स्थित निवास पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अंकेश भाटी से मिलकर उन्हें इस सराहनीय उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी.
अंकेश भाटी केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के संसदीय क्षेत्र बाड़मेर में कल्याणपुर के घड़सी का बाड़ा गांव की रहने वाली है. अंकेश भाटी ने शनिवार को जेएनयू में पीचडी के लिए हुई प्रवेश परीक्षा के परिणाम में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अंकेश भाटी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी लगन एवं मेहनत के माध्यम से अंकेश ने देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करके निश्चित रूप से क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
अंकेश की यह उपलब्धि क्षेत्र की अन्य प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेंगी. विशेषकर बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ाने एवं बड़े शहरों में भेजने के लिए अभिभावक प्रोत्साहित होंगे. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी एवं जेएनयू के अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे.
English Summary: Union Minister Kailash Chaudhary meets JNU topper Ankesh Bhati at Delhi residence and wishes
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।