RFOI Awards 2024: नीतूबेन पटेल के सिर सजा 'रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड का ताज: कृषि उद्यमिता और प्राकृतिक खेती में अद्वितीय योगदान की मिली मान्यता RFOI Awards 2024: युवराज परिहार को MFOI अवार्ड्स 2024 में मिला ‘फ़र्स्ट रनर-अप रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ अवार्ड MFOI Award 2024: भारत के प्रगतिशील किसानों का भव्य सम्मान समारोह, कार्यक्रम में सैकड़ों कृषकों ने लिया भाग केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 23 July, 2024 12:01 PM IST
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आम बजट 2024

Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना लगातार 7वां बजट पेश किया. इस बजट में सरकार के 2047 तक विकसित भारत बनाने संकल्प पर कई अहम फैसले लिए गए. बता दें कि वित्त मंत्री ने आम बजट 2024 में वर्तमान अनिवार्यता पर जोर देते हुए देश में गरीब महिलाओं, युवा और अन्नदाता (किसान) के कल्याण पर प्राथमिकता दी हैं. लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, " पूरे वर्ष और उससे आगे की ओर ध्यान देते हुए, इस बजट में हमने विशेष रूप से रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया है. मुझे 5 साल की अवधि में 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री की 5 योजनाओं और पहलों के पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.”

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, देश के 400 ज़िलों में डीपीआई का उपयोग करते हुए खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण किया जाएगा.

डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई)

आम बजट 2024 में किसानों कई बड़ी सौगातें मिली हैं, इन्हीं में से एक पीएम किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम है, जिसको लेकर आज केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि देश में 5 राज्यों में जन समर्थन आधारित किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे. देश के 400 ज़िलों में डीपीआई का उपयोग करते हुए खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि झींगा मछली ब्रूडस्टॉक के लिए केंद्रीकृत प्रजनन केंद्रो का नेटर्वक स्थापित करने हेतु वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था की वृद्धि और रोजगार सृजन में तेजी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सहयोग नीति तैयार की जाएगी. ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी की सामना न करना पड़े. 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को 4% ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. इस स्कीम से किसानों को काफी आसानी से लोन मिल जाता है, जिससे किसान ब्याज के चंगुल में फंसने से बच जाते हैं. इसके अलावा, इस योजना के तहत केसीसी होल्डर वाले किसानों को कई तरह की फैसिलिटी भी दी जाती है, जिसमें मृत्यु या स्थायी विकलांगता होने पर 50,000 तक और अन्य जोखिमों के लिए 25,000 रुपये तक का बीमा कवर किया जाता है. किसानों को इस क्रेडिट कार्ड के साथ सेविंग्स अकाउंट, स्मार्ट और डेबिट कार्ड दिया जाता है. इसके अलावा, किसानों को बचत पर ब्याज मिल जाता है और लोन को चुकाने के लिए फ्लैक्सिबिलिटी भी दी जाती है. किसानों के पास इस लोन को चुकाने के लिए 3 साल का समय रहता है.

किन्हें मिलता है Kisan Credit Card का फायदा?

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए जमीन के मालिक, बटाईदार और पट्टेदार किसान ही आवेदन कर सकते हैं. इस योजना ते लिए किसान की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 75 वर्ष होना चाहिए.

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई

  • किसानों को इस स्कीम का फायदा लेने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाना है.

  • अब आपको किसान होमपेज पर जाकर क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है.

  • अब किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए एप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.

  • अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, इसमें अपनी सभी जानकारी भरनी है.

  • सही जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

  • इसके बाद कुछ ही दिनों में आपकी डिटेल्स वेरीफाई हो जाती है.

English Summary: Union Budget 2024 for farmers big announcement on PM Kisan Credit Card scheme know all details
Published on: 23 July 2024, 12:02 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now