खरीफ 2025-26: किसानों से उड़द और तूर की होगी 100% खरीद, शिवराज सिंह चौहान ने दी स्वीकृति दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें यूपी-बिहार सहित देशभर का मौसम हाल राज्य सरकार की नई पहल, गमले एवं फार्मिंग बेड पर खेती करने पर मिलेगा 45 हजार रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 20 January, 2025 2:41 PM IST
पंजाब में जल्द चलेगी पानी के अंदर बस, रंजीत सागर झील में होगी शुरुआत, सांकेतिक तस्वीर

पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी है. राज्य में जल्द ही पानी के अंदर बस सेवा को शुरू किया जाएगा. इस नई पहल के लिए आम आदमी पार्टी सरकार ने प्रक्रिया तेज कर दी है. इस सिलसिले में हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें रंजीत सागर झील में वाटर बस सेवा परियोजना को मंजूरी दे दी गई.

वाटर बस सेवा की शुरुआत

मिली जानकारी के मुताबिक, पर्यटन विभाग ने पानी के अंदर बस सेवा शुरू करने के लिए हरिके वेटलैंड में खड़ी वाटर बस की जांच की. बताया जा रहा है कि रंजीत सागर झील में बस संचालन से पहले वन विभाग से जरूरी सलाह ली जाएगी. वही, पंजाब सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर खरीदी गई वाटर बस जो धीरे-धीरे खराब होने लगी थी, लेकिन अब इसे फिटनेस प्रमाण पत्र देने के बाद सेवा में लगाया जाएगा.

पुरानी घोषणा को फिर से मिली पहचान

बता दें कि जनवरी 2015 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में पानी के अंदर बसें चलाने की घोषणा की थी. दिसंबर 2016 में हरिके वेटलैंड में वाटर बस सेवा की शुरुआत हुई थी. हालांकि, यह सेवा केवल 10 दिन ही चल पाई और महज 6600 रुपए का राजस्व कमा सकी. उस समय बिना फिजिबिलिटी रिपोर्ट देखे इस परियोजना को शुरू कर दिया गया था.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पानी के अंदर बस चलाने का उद्देश्य राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना और पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान करना है. रंजीत सागर झील में वाटर बस सेवा शुरू होने से स्थानीय पर्यटन को मजबूती मिलेगी. साथ ही यह पर्यावरण और स्थानीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक माध्यम बनेगी.

देखा जाए तो आम आदमी पार्टी सरकार इस नई पहल के जरिए राज्य में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने और पुराने अधूरे प्रोजेक्ट्स को फिर से शुरू करने की दिशा में काम कर रही है. जल्द ही इस परियोजना से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा कर इसे लागू किया जाएगा. इस योजना से स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि पर्यटन स्थलों पर नए अवसर पैदा होंगे. जल बस सेवा पंजाब के पर्यटन क्षेत्र में एक नई दिशा देने के लिए तैयार है.

English Summary: Underwater bus Punjab Ranjit sagar lake start
Published on: 20 January 2025, 02:44 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now