RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 16 December, 2025 6:58 PM IST
UIDAI का नया आधार मोबाइल ऐप के बारे में जानें (Image Source - AI generate)

आधार कार्ड आज के समय में हर नागरिक की पहचान बन गया है और इस वजह से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) भी आधार कार्ड के बढ़ते गलत इस्तेमाल के कारण बदलाव लाता रहता है, ताकि कोई ओर व्यक्ति किसी के आधार का मिस यूज न कर सकें. अभी हाल ही में (UIDAI) ने बड़ा एक्शन लिया है और नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से हर कोई व्यक्ति अपनी आधार की जानकारी अपने मोबाइल में सुरक्षित रख सकता है. जिससे लोगों को बार-बार फिजिकल कार्ड या फोटो कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

नए आधार ऐप से क्या सुविधा मिलेगी ?

नए आधार ऐप से देश के हर नागरिकों को अपनी आधार कार्ड की पहचान व जानकारी को निंयत्रण करने की सहायता मिलेगी. अब यूजर खुद यह तय कर पाएंगे की कौन-सी आधार की जानकारी को साझा करना है. साथ ही इस ऐप में आधार से जुड़ी सभी जानकारी स्टोर रहती है, जिन्हें जरूरत पड़ने पर QR कोड या अन्य डिजिटल तरीकों से ही साझा किया जा सकता है. इसी प्रकार आधार ऐप में यह सुविधा भी मिलेगी जोकि इस प्रकार है-

1. परिवार के लिए सुविधा

UIDAI ने इस ऐप में यह खास फीचर लाया है, जिसमें मल्टी-प्रोफाइल मैनेजमेंट भी किया जा सकता है. इसके जरिए परिवार के सभी सदस्यों की आधार प्रोफाइल जोड़ी जा सकती है. बस इस बात का विशेष ध्यान रखें कि परिवार के सभी सदस्यों की आधार प्रोफाइल एक ही मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड हो और इसके अलावा इस ऐप में 5 सदस्यों की प्रोफाइल ही एड की जा सकती है.

2. आधुनिक प्रमाणीकरण तकनीक

नया आधार ऐप को इतना ज्यादा एडवांस बनाया गया है कि इस ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन जैसी तकनीक का उपयोग किया गया है. यानी कि ओटीपी सत्यापन होने के बाद यूजर का चेहरा स्कैन किया जाता है और फिर उसके बाद UIDAI के रिकॉर्ड में भेजी गयी फोटो से चेहरे को मिलाया जाता है फिर उसके बाद ही आगे की सभी जानकारी आप इस ऐप में देख सकते हैं.

3. बायोमेट्रिक लॉक से बढ़ी सुरक्षा
UIDAI ने इस ऐप में बायोमेट्रिक लॉक की सुरक्षा दी है. इससे यूजर को यह फायदा होगा की अगर किसी वजह से उसका फोन गुम हो जाता है, तो बिना फिंगरप्रिंट, फेस या पिन के आधार की जानकारी तक पहुंचना संभव नहीं होगा और इससे आपकी आधार की जानकारी सुरक्षित रहेंगी.

 

4. ऑफलाइन उपयोग की सुविधा

UIDAI ने इस ऐप में ऑफलाइन उपयोग को भी ध्यान में रखा है. कई बार नेटवर्क की समस्या के कारण डिजिटल सेवाओं का उपयोग मुश्किल हो जाता है, ऐसे में यह ऐप बिना इंटरनेट के भी सीमित सुविधाएं उपलब्ध कराता है और आप ऑफलाइन भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैसे करें नया आधार ऐप डाउनलोड?

नया आधार ऐप डाउनलोड करने के लिए यूजर सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर जाएं फिर उसके बाद UIDAI का आधिकारिक “Aadhaar” ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें और आसानी से स्टेप-बाय-स्टेप पूरी जानकारी भरकर ऐप में रजिस्ट्रेशन कर इस ऐप का सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करें.

 

English Summary: UIDAI new Aadhaar mobile app Launch Learn about all the key features step by step
Published on: 16 December 2025, 07:05 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now