नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, एनटीए ने यूजीसी नेट जून और दिसंबर के कंबाइंड सेशन का शेड्यूल पोर्टल पर जारी कर दिया गया है. इसकी जानकारी विभाग ने अपने एक नोटिस के अनुसार जारी की है.
इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से जुड़ी जानकारी को आसानी से देख सकते हैं.
इस दिन होगी यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET exam will be held on this day)
आपको बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 2022 का आयोजन इसी महीने से शुरू हो जाएगा. नोटिस के अनुसार, परीक्षा 9, 11, 12 जुलाई और 12, 13 और 14 अगस्त तक होगी. परीक्षा से जुड़े विषयों के नाम शेड्यूल जारी कर दिए गए हैं, लेकिन ध्यान रहे कि यह शेड्यूल फिलहाल के लिए जुलाई माह में होने वाली परीक्षा के हैं. अगस्त महीने में होने वाली परीक्षा 12,13, और 14 अगस्त 2022 के लिए परीक्षा के विषयों के नाम और शेड्यूल बाद में जारी किए जाएंगे.
नेट परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड (NET Exam 2022 Admit Card)
जुलाई महीने में होने वाली परीक्षा के लिए एनटीए आज एग्जाम सिटी अलॉटमेंट स्लिप जारी करेगी. जिसमें छात्रा की परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दर्ज होगी. विभाग की तरफ से अभी तक यह सूचना जारी नहीं की गई है कि नेट परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड कब तक जारी किया जाएंगे.
क्यों होती है नेट परीक्षा ? (Why is there NET exam?)
यह एक ऑनलाइन परीक्षा होती है. जिसमें किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर पद पर नौकरी पाने के लिए परीक्षा का आयोजन होता है. इसकी स्थापना सरकार ने साल 1956 में की थी, जिसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है. बता दें कि नेट परीक्षा को साल में दो बार आयोजित किया जाता है. जिसका संचालन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा होता है.
ऐसे करें यूजीसी नेट 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड (How to download UGC NET 2022 Admit Card)
-
पोर्टलपर यूजीसी नेट 2022 एडमिट कार्ड (UGC NET 2022 Admit Card) जारी होने के बाद आपको सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
-
इसके बाद आपको UGC NET Admit Card 2022 के ऑपशन पर क्लिक करना होगा.
-
जहां आपके समक्ष एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमें आपको अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
-
जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सामने आपका एडमिट कार्ड दिखाई देने लगेगा.