आज से सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (CUTM) और कृषि जागरण ने संयुक्त रूप से ओडिशा के एमएस स्वामीनाथन स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर, सेंचुरियन यूनिवर्सिटी में दूसरा उत्कल कृषि मेले का शुभारंभ किया. यह दो दिवसीय कार्यक्रम आज और कल यानी 21- 22 फरवरी तक राज्य के परलाखेमुंडी, गजपति क्षेत्र में हो रहा है. इस मेले का उद्घाटन OUAT के कुलपति प्रवत कुमार राउल के द्वारा किया गया.
बता दें कि इस मेले के मुख्य अतिथि- प्रवत कुमार राउल, ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (OUAT) के कुलपति हैं, जो कि बीते 29 वर्षों से शिक्षण का कार्य कर रहे हैं.
मेले में मौजूद अतिथि प्रोफेसर एम. देवेंद्र रेड्डी, डीन (अकादमिक), MSSSOA; प्रवत कुमार राउल, ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (ओयूएटी) के कुलपति; नटबर सारंगी, कृषि वैज्ञानिक और प्रमोटर, ओडिशा में जैविक खेती और एम.सी. डॉमिनिक, एडिटर इन चीफ, कृषि जागरण, जिन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित किया.
कृषि उत्कल मेला का उद्देश्य
कृषि उत्कल मेला का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि उद्योग में विभिन्न हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करना है. इसमें कृषि-उद्यमी, निर्माता, डीलर, वितरक, वैज्ञानिक और सरकारी निकाय शामिल हैं. इस कार्यक्रम से ज्ञान साझा करने, नेटवर्किंग, और हाल के कृषि-इनपुट उत्पादों, प्रौद्योगिकियों, टिकाऊ कृषि पद्धतियों, सरकारी कार्यक्रमों, विपणन और कटाई के बाद के प्रबंधन के संपर्क में आने की उम्मीद है.
यह आयोजन कृषि उद्योग में नवीनतम रुझानों और सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित है. इस कृषि मेले में भाग लेने वाले किसानों को उद्योग और कई बड़े नेताओं से नवीनतम नवाचारों, प्रौद्योगिकियों और टिकाऊ कृषि पद्धतियों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा.
भारत की प्रमुख कृषि पत्रिकाओं में से एक, कृषि जागरण ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए CUTM के साथ साझेदारी की है. यह पत्रिका 26 वर्षों से स्थायी कृषि पद्धतियों और प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा दे रही है और देश भर में इसके पाठकों का एक विशाल नेटवर्क है.
ये भी पढ़ें: ओडिशा: 21 फरवरी को आयोजित होगा 'दूसरा उत्कल कृषि मेला', यहां जानें सबकुछ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूसरा उत्कल कृषि मेला ओडिशा में कृषि उद्योग के लिए एक गेम-चेंजर साबित होने की उम्मीद है और आयोजकों को बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. इतने व्यापक विषयों और विशेषज्ञों के साथ, यह आयोजन सभी उपस्थित लोगों के लिए एक अनूठा और मूल्यवान अनुभव होने का वादा करता है.