Rythu Sammelanam: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में स्थिति सेंचुरियन विश्वविद्यालय, भारत के प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण के साथ मिलकर 'रायथु सम्मेलन' का आयोजन किया गया है. बता दें कि यह सम्मेलन आज यानी 28 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी, 2024 तक जारी रहेगा. यह दो दिवसीय सम्मेलन सेंचुरियन विश्वविद्यालय (सेंचुरियन स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, आंध्र प्रदेश) में किया गया है.
वहीं, 'रायथु सम्मेलन’ का आज उद्घाटन आंध्र प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री बोत्सा सत्यनारायण गारू की गरिमामयी के द्वारा किया गया. यह सम्मेलन क्षेत्र के अंदर कृषि शिक्षा और नवाचार की प्रगति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित है. ऐसे में आइए आज के समारोह के बारे में विस्तार से जानते हैं...
रायथू सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य
आंध्र प्रदेश के कृषि विभाग के सहयोग से आयोजित इस रायथू सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में संवाद, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है. ये ही नहीं इस सम्मेलन में कई कृषि उपकरण कंपनियां, बीज कंपनियां, सिंचाई कंपनियां, उर्वरक और कीटनाशक कंपनियां की भागीदारी है. इसके अलावा यह सम्मेलन कृषि में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और प्रथाओं के अभिसरण का वादा करता है.
समारोह में मौजूद अतिथि
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के कार्यक्रम का उद्घाटन आंध्र प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री बोत्सा सत्यनारायण गारू की गरिमामयी के द्वारा किया गया. इस दौरान समारोह में कृषि जागरण के संस्थापक एवं प्रधान संपादक एम.सी. डॉमनिक समेत बी चन्द्रशेखर (संसद सदस्य, वीजेडएम), डॉ. पी.वी.वी. सूर्यनारायण राजू (विधायक), बी. अप्पाला नायडू (विधायक), बी.अप्पलानरसैय्या (विधायक), प्रो.डी.एन राव उपाध्यक्ष, प्रो.जी.एस.एन.राजू चांसलर, प्रो. पी.के. मोहंती कुलपति और डॉ. पुष्पलता डीन (कृषि) मौजूद रहे.
इन कंपनियों ने लिया समारोह में भाग
रायथू सम्मेलन में आज सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लिमिटेड, कुबोटा कृषि मशीनरी, एरीज़ एग्रो लिमिटेड, इंडियन पोटाश लिमिटेड, राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड, इफको, गरुड़ एयरोस्पेस प्रा. लिमिटेड, इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज लिमिटेड, आयशर ट्रैक्टर, पॉवरट्रैक इंडस्ट्रीज लिमिटेड. कृषि विभाग आंध्र प्रदेश और मैन एग्रो इंडस्ट्रीज भी मौजूद रही.
ये भी पढ़ें: कृषि फ़िल्म महोत्सव – 2023 में दिल्ली ने जीता सर्वश्रेष्ठ हिन्दी भाषा फिल्म का प्रथम पुरस्कार
किसानों के लिए इंटरैक्टिव सत्र
रायथू सम्मेलन में किसानों के लिए इंटरैक्टिव सत्र का भी आयोजन किया गया. जिससे उन्हें अपनी कृषि पद्धतियों को बढ़ाने के लिए अमूल्य अंतर्दृष्टि और अन्य जानकारियां प्राप्त हुई. इसके अतिरिक्त, इस सम्मेलन में कृषि विकास और स्थिरता को आगे बढ़ाने में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के महत्व पर भी अधिक जोर दिया गया है. इस सम्मेलन में नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकियों और समाधानों का व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया.