एलन मस्क ट्विटर पर अपना अधिग्रहण करने के बाद ट्विटर पर कई सारे बदलाव शुरू कर दिए हैं. एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर पर सब्सक्रिप्शन फीचर लांच किया जिसके तहत अब ट्विटर यूजर्स को सब्सक्रिप्शन के बाद ही वेरिफिकेशन टिक दिया जाएगा.
ट्विटर के इस नए फीचर में तीन कलर के वेरिफाई टिक यूजर्स को दिए जा रहे हैं. वहीं पहले केवल ब्लू टिक ही दिया जाता था. ट्विटर के इस नए फीचर का असर भारत पर भी दिखने लगा है. कई कंपनियों के ट्विटर अकाउंट गोल्ड टिक हो गए हैं, तो वहीं कई यूजर्स के अकाउंट ग्रे टिक हो गए हैं.
पीएम मोदी का ब्लू टिक हटा (Twitter Remove Blue Tick To Pm Modi)
इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. पीएम मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह का ट्विटर अकाउंट ग्रे टिक हो गया है. साथ ही ट्विटर हैंडल के नीचे ट्विटर की ओर Indian Government Official का टैग भी ग्रे कलर में नजर आ रहा है.
गौरतलब है कि ट्विटर की ओर से पहले ही बताया गया था कि सरकार से जुड़े लोगों को ही ग्रे टिक दिया जाएगा. जिसके तहत पीएम मोदी और अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह, किरण रिजिजू, एस जयशंकर सहित कई नेताओं के अकाउंट ग्रेट टिक हो गए हैं.
मुख्यमंत्रियों के अकाउंट पर नहीं लगा ग्रे टिक
वहीं ट्विटर ने राज्यों के मुख्यमंत्री को अभी तक ग्रे टिक नहीं दिया है. साथ ही ट्विटर की ओर यह साफ नहीं किया गया है कि भारत में विपक्ष के नेताओं के ट्विटर अकाउंट पर ग्रे टिक लगेगा या नहीं. वहीं कंपनी ने अपनी पॉलिसी में बीते सप्ताह बदलाव किया था और भारत में यूज हो रहे बिजनेस अकाउंट को गोल्ड टिक दिया था.
क्या है ट्विटर की पॉलिसी
न्यू पॉलिसी के मुताबिक कंपनी सरकार के अकाउंट्स को ग्रे और आम यूजर्स को ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेने पर देगी. ट्विटर इस इस फीचर को रोलआउट कर रही है. आने वाले समय में आम यूजर्स के ट्विटर अकाउंट्स पर भी ग्रे टिक नजर आएगा.