Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 9 August, 2024 5:46 PM IST
मशरूम उत्पादन तकनीकी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा के गुरुग्राम के शिकोहपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मशरूम उत्पादन तकनीकी पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 25 पुरुष एवं महिला प्रक्षिणनार्थियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ. भरत सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आईटीसी मिशन, सुनहरा कल के अंतर्गत एफप्रो संस्था के सहयोग से किया गया, जिसमें तावरु खंड मोहम्मदपुर, सराय, कोटा, दादूपुर, सूंद आदि गांवों के 25 पुरुष व महिलाओं ने मशरुम उत्पादन की तकनीकों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिससे कि वे कृषि कार्यों के साथ मशरूम की खेती कर अपनी फार्म आमदनी में वृद्धि कर सकें.

प्रशिक्षण में भाग ले रहे व्यक्तियों को मशरूम ग्रह निर्माण, कंपोस्ट एवं केसिंग मिट्टी तैयार करने की विधि, इसके निर्जलीकरण, मशरूम ग्रह में नमी व तापक्रम प्रबंधन, स्पानिंग इत्यादि तकनीकों के साथ साथ, मशरूम हार्वेस्टिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.

इस दौरान विशेषज्ञ डॉ. भरत सिंह ने कहा कि मशरूम की खेती के लिए कम लागत से मशरूम ग्रह तैयार कर प्राकृतिक रुप से मौसम आधारित वर्ष में 2-3 बार मशरूम की खेती की जा सकती है, जबकि उच्च तकनीकी युक्त मशरुम गृह निर्माण कर वर्ष में 4-5 बार मशरूम फसलें जैसे श्वेत बटन मशरुम, ढिंगरी मशरुम, दूधिया मशरुम की फसलें लगाकर आमदनी अर्जित की जा सकती है. कम लागत से मशरुम गृह बनाने के लिए समतल तथा ऊंची उठी हुई जगह, जहां पर पानी का भराव न होता हो वहां पर फसलों के अवशेषों जैसे ज्वार, बाजरा, मक्का, धान सरकंडा/मूंज के सूखे पूलों व फूंस से झोंपड़ीनुमा ढांचा बनाकर उसके अंदर अलग-अलग ऊंचाइयों पर बांस, पॉलीथीन व सुतली का इस्तेमाल कर 3-5 सतहों के रैक तैयार किए जाते हैं जिन पर गेंहू, जौ या धान के भूसे बनी मशरुम कंपोस्ट में मशरुम बीज जिसे स्पॉन कहते है उसे मिला दिया जाता है.

अब इसे साफ कागज या पारदर्शी व पतली पॉलीथीन से 10-12 दिनों के लिए ढक दिया जाता है  जिसमें पूरी तरह मशरुम जाल/ माइसीलियम फैल जाने पर विषेश रूप से तैयार की गई केसिंग मिट्टी 1-1.5 इंच ऊपर से चढ़ा दी जाती है. इस प्रक्रिया के 12-15 दिन बाद विशेष रूप से श्वेत बटन मशरुम  कटाई कर उपज एवं आमदनी प्राप्त होने लगती है. श्वेत बटन मशरुम की खेती के लिए सितंबर से फरवरी तक का मौसम अनूकूल रहता है. अलग-अलग मौसम में मार्केट में मशरूम के भाव में उतार चढाव जो कि 100 रुपए से लेकर 400 रुपए प्रति किलोग्राम या इससे भी अधिक देखा जा सकता है, जबकि वर्षभर मार्केट में ताजा मशरुम की हमेशा मांग बनी रहती है. ठीक उसी तरह ढिंगरी एवं दूधिया मशरुम की खेती से भी मांग व मार्केट की आवश्यकतानुसार उत्पादन कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

केंद्र की अध्यक्षा एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अनामिका शर्मा ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे व्यक्तियों से प्रशिक्षण के उपरांत एक छोटी या बड़ी मशरुम यूनिट की स्थापना कर इस व्यवसाय को अपनाने के लिए प्रेरित किया जिससे कि प्रशिक्षण में भाग ले रहे व्यक्तियों की आमदनी में वृद्धि हो सके. प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर नूह जिले के जिला उद्यान अधिकारी डॉ दीन मोहम्मद और जिला गुरुग्राम की जिला उद्यान अधिकारी डॉ. नेहा यादव ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए.

उन्होंने उद्यान विभाग द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में भी किसानों को बताया और किसानों को विभाग से मिलने वाली योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र शिकोहपुर के डॉ गौरव पपनै ने कार्यक्रम का संचालन किया.  कार्यक्रम में राम सेवक, बी एल मीना, डॉ कविता बिष्ट, डॉ नेहा, बिजेंद्र, राघवेन्द्र, लक्ष्मी नारायण यादव, 9 कृषि स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों  के साथ–साथ 25 से ज्यादा किसानों ने प्रतिभाग किया.

English Summary: Training program on mushroom production technology organized by Krishi Vigyan Kendra Shikohpur Jodhpur kvk latest news
Published on: 09 August 2024, 05:50 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now