Veterinary Officer Recruitment: त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (Tripura Public Service Commission) ने पशु संसाधन विकास विभाग के साथ पशु चिकित्सा अधिकारी (टीवीएस, ग्रेड-वी) (ग्रुप-बी राजपत्रित) के 67 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं. वे आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के जरिए पशु चिकित्सा अधिकारी (TPSC Veterinary Officer Recruitment 2023) के लिए कुल 67 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार पात्रता, योग्यता, आयु सीमा और अन्य डिटेल दी गई है. वहीं 14 नंवबर आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.
कैटेगरी के आधार पर पद
त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (Tripura Public Service Commission) द्वारा कुल 67 पदों की भर्ती निकली है, जिसमें अनूसूचित जाति वर्ग के 16 पदों पर और अनूसूचित जनजाति वर्ग के लिए 25 पद है. वहीं यूआर वर्ग के लिए 25 पद हैं.
योग्यता (Eligibility)
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पशु चिकित्सा विज्ञान में डिग्री होना आवश्यक है.
इसे भी पढें- SAI Job Recruitment 2022: भारतीय खेल प्राधिकरण में बंपर जॉब, जानें कैसे करें अप्लाई, पढ़ें पूरी डिटेल्स
आयु सीमा (Age Limit)
वहीं आवेदनकर्ता की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.
पैटर्न (Exam Pattern)
आवेदनकर्ता को इस परीक्षा में चयनित होने के लिए इन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा. इस चयन प्रक्रिया में दो चरण हैं पहले चरण में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होगा. इसके बाद यदि उम्मीदवार पहले दौर में उत्तीर्ण हो जाता है तो आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- आवेदनकर्ता को सबसे पहले टीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripoor.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद ऑनलाइन एप्लिकेशन पर क्लिक करें.
- फिर 'टीपीएससी पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन लिंक' पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको आवेदन प्रक्रिया के लिए पहले खुद को रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- फिऱ फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें आप सावधानीपूर्वक मांगी की जानकारी को भर दें.
- इसके बाद उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- वहीं भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरुर निकाल लें.