Most Popular Google Search In India 2024: साल 2024 लगभग खत्म होने ही वाला है और 2025 की शुरूआत होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में गूगल ने इस साल भारत में सबसे ज्यादा खोजी गई चीजों की लिस्ट जारी की है, जिसमें कई तरह की रेसिपी भी शामिल है. लेकिन गूगल की सर्च लिस्ट में सबसे ऊपर पॉर्न स्टार मार्टिनी (Porn Star Martini) सर्च किया गया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद अधिकतर लोग हैरान है कि आखिर यह क्या और इसके पीछे क्या कारण है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में गूगल पर सबसे अधिक सर्च किए गए इस पेचीदा ट्रेंड की कहानी और ‘Porn Star Martini’ के बारे में विस्तार से जानें...
क्या है Porn Star Martini?
पॉर्न स्टार मार्टिनी एक कॉकटेल ड्रिंक है, जिसे दुनिया भर में बेहद पसंद किया जाता है. इसका नाम जितना बोल्ड है, इसका स्वाद उतना ही अनोखा और लुभावना. यह ड्रिंक वैनिला वोडका, पैशन फ्रूट प्यूरी और लेमन जूस से तैयार की जाती है. इसे एक शॉट ग्लास में प्रोसेको (स्पार्कलिंग वाइन) के साथ परोसा जाता है.
इसका नाम सुनने में भले ही विवादित लगे, लेकिन इसके पीछे कोई अश्लील उद्देश्य नहीं है. पोर्न स्टार मार्टीनी कॉकटेल को 2002 में डगलस अन्क्रा नाम के व्यक्ति ने तैयार किया था, जोकि ब्रिटेन में एक बार के मालिक थे. उन्होंने इसे ऐसा नाम दिया जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर सके और यही कारण है कि यह ड्रिंक आज भी लोकप्रिय है.
भारत में क्यों हुआ इतना पॉपुलर?
‘Porn Star Martini’ का नाम शायद इसका सबसे बड़ा आकर्षण है. भारत में जहां इंटरनेट पर लोग नई चीजों की खोज करने में रुचि रखते हैं, वहां इस अनोखे नाम वाली ड्रिंक ने लोगों की जिज्ञासा को बढ़ा दिया. सोशल मीडिया और पॉप कल्चर के चलते यह और भी चर्चा का विषय बन गया.
1. सोशल मीडिया का प्रभाव
- इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर इस ड्रिंक के बारे में कई रील्स और वीडियो वायरल हुए.
- इसके आकर्षक प्रेजेंटेशन और नाम ने युवाओं को इसे ट्राई करने के लिए प्रेरित किया.
2. पार्टी और बार कल्चर का विस्तार
- मेट्रो शहरों में बार और पब कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. लोग नई-नई ड्रिंक्स को ट्राई करना पसंद करते हैं.
- इस कॉकटेल का नाम और स्वाद दोनों ने इसे एक हिट बना दिया.
3. जिज्ञासा
- कई लोग सिर्फ नाम के कारण इसे सर्च कर रहे थे कि आखिर यह है क्या.
- यह ट्रेंड भारत में बदलते उपभोग पैटर्न और लोगों की जिज्ञासा का एक उदाहरण है.
कैसे बनाई जाती है Porn Star Martini?
एक कॉकटेल शेकर में वोडका, पैशन फ्रूट प्यूरी, लाइम जूस और वनीला सिरप डाला जाता है, अब इसे अच्छे से शेक करते हैं. इस मिक्सचर को एक कॉकटेल ग्लास में छान लेते हैं. ग्लास के साथ एक शॉट ग्लास में प्रोसेको को डाला जाता है. इसके गार्निश के लिए आधा कटे हुए पैशन फ्रूट को इस्तेमाल किया जाता है.