टमाटर की कीमत आजकल आम लोगों पर कहर बरपा रही है. देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत कई शहरों में टमाटर 80-100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. नोएडा के सब्जी विक्रेता लालजी बताते हैं कि थोक में उन्हें टमाटर 60-70 रुपये किलो मिल रहा है. इसलिए वह खुदरा में टमाटर 80-100 रुपये में बेच रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भाव बढ़ने का कारण बारिश भी है. बता दें कि टमाटर उत्पादक क्षेत्रों में भीषण गर्मी और भारी बारिश के कारण आपूर्ति में भारी कमी आई है. जिसकी वजह से दिल्ली और कई बड़े शहरों में टमाटर की कीमत में अचानक उछाल देखा जा रहा है.
एक किलो की जगह लोग 250 ग्राम खरीद रहे हैं टमाटर
वहीं, एक अन्य सब्जी विक्रेता देवव्रत ने कहा कि टमाटर महंगा होने के चलते जो लोग पहले रोज 1 किलो टमाटर खरीदते थे. वे अब केवल 200-250 ग्राम खरीद रहे हैं. बता दें कि दो-तीन दिन पहले देशभर के बाजारों में टमाटर की कीमत 10-30 रुपये प्रति किलो थी. इसके अलावा, नोएडा के एक निवासी यशवंत कुमार ने बातचीत में बताया कि टमाटर के रेट अचानक से बढ़ गए हैं. दो दिन पहले उन्होंने टमाटर 25 रुपये किलो के हिसाब से खरीदा था लेकिन अब उन्हें एक किलो टमाटर के लिए 80 रुपये भुगतान करना पड़ रहा है. अगर लंबे समय तक ऐसा रहा तो मजबूरन उन्हें टमाटर खाने से बचना पड़ेगा. बता दें कि जून में अन्य सब्जियों की कीमत में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. तो आइये जानें बाजार में कितने दामों पर बिक रही हैं अन्य सब्जियां...
यह भी पढ़ें- दिल्ली व उतर भारत में 100 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, जानें महंगाई का कारण व कहां होता है सबसे ज्यादा उत्पादन
मुख्य सब्जियों की कीमत (Vegetables Price)
प्याज 60 रुपये प्रति किलो
टमाटर 80 रुपये प्रति किलो
हरी मिर्च 60 रुपये प्रति किलो
चुकंदर 50 रुपये प्रति किलो
आलू 20 रुपये किलो
कच्चा केला (केला) 10 रुपये दर्जन किलो
चौलाई की पत्तियां 15 रुपये 1 किलो
आंवला 100 रुपये प्रति किलो
लौकी 25 रुपये प्रति किलो
बेबी कॉर्न 65 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च 50 प्रति किलो
करेला 30 रुपये किलो
ब्रॉड बीन्स 45 रुपये प्रति किलो
पत्तागोभी 25 रुपये प्रति किलो
फूलगोभी 30 रुपये प्रति किलो
धनिया पत्ती 10 प्रति किलो
खीरा 35 रुपये प्रति किलो
बैंगन 25 प्रति किलो
लहसुन 150 रुपये प्रति किलो
अदरक 78 रुपये प्रति किलो
मशरूम 85 रुपये प्रति किलो
भिंडी 45 रुपये प्रति किलो
मूली 35 रुपये किलो
तुरई 36 रुपये प्रति किलो
पालक 15 प्रति किलो
बारिश की वजह से टमाटर की कमी
हालांकि, ये भाव कुछ इलाकों में कम या ज्यादा भी हो सकते हैं. दूसरी ओर, ओडिशा के खाद्य आपूर्ति मंत्री अतनु सब्यसाची नायक ने भी टमाटर की कीमत के लिए बारिश को जिम्मेदार ठहराया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि हमें जो फीडबैक मिला है, उसके मुताबिक बारिश के कारण टमाटर के रेट बढ़े हैं और इस वक्त ज्यादातर आयात बेंगलुरु से हो रहा है. नायक ने आगे कहा कि बेंगलुरु से परिवहन में कुछ समस्याएं आ रही हैं और हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में चीजें बेहतर होंगी.