Aaj Ka Mausam: देश के इन 3 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम? PM Kusum Yojana से मिलेगी सस्ती बिजली, राज्य सरकार करेंगे प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए तक की मदद! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 28 June, 2023 3:12 PM IST
टमाटर के बढ़े भाव के बीच जानें आज क्या है बाकी सब्जियों की कीमत

टमाटर की कीमत आजकल आम लोगों पर कहर बरपा रही है. देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत कई शहरों में टमाटर 80-100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. नोएडा के सब्जी विक्रेता लालजी बताते हैं कि थोक में उन्हें टमाटर 60-70 रुपये किलो मिल रहा है. इसलिए वह खुदरा में टमाटर 80-100 रुपये में बेच रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भाव बढ़ने का कारण बारिश भी है. बता दें कि टमाटर उत्पादक क्षेत्रों में भीषण गर्मी और भारी बारिश के कारण आपूर्ति में भारी कमी आई है. जिसकी वजह से दिल्ली और कई बड़े शहरों में टमाटर की कीमत में अचानक उछाल देखा जा रहा है.

एक किलो की जगह लोग 250 ग्राम खरीद रहे हैं टमाटर

वहीं, एक अन्य सब्जी विक्रेता देवव्रत ने कहा कि टमाटर महंगा होने के चलते जो लोग पहले रोज 1 किलो टमाटर खरीदते थे. वे अब केवल 200-250 ग्राम खरीद रहे हैं. बता दें कि दो-तीन दिन पहले देशभर के बाजारों में टमाटर की कीमत 10-30 रुपये प्रति किलो थी. इसके अलावा, नोएडा के एक निवासी यशवंत कुमार ने बातचीत में बताया कि टमाटर के रेट अचानक से बढ़ गए हैं. दो दिन पहले उन्होंने टमाटर 25 रुपये किलो के हिसाब से खरीदा था लेकिन अब उन्हें एक किलो टमाटर के लिए 80 रुपये भुगतान करना पड़ रहा है. अगर लंबे समय तक ऐसा रहा तो मजबूरन उन्हें टमाटर खाने से बचना पड़ेगा. बता दें कि जून में अन्य सब्जियों की कीमत में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. तो आइये जानें बाजार में कितने दामों पर बिक रही हैं अन्य सब्जियां...

यह भी पढ़ें- दिल्ली व उतर भारत में 100 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, जानें महंगाई का कारण व कहां होता है सबसे ज्यादा उत्पादन

मुख्य सब्जियों की कीमत (Vegetables Price)

प्याज 60 रुपये प्रति किलो

टमाटर 80 रुपये प्रति किलो

हरी मिर्च 60 रुपये प्रति किलो

चुकंदर  50 रुपये प्रति किलो

आलू  20 रुपये किलो

कच्चा केला (केला) 10 रुपये दर्जन किलो

चौलाई की पत्तियां 15 रुपये 1 किलो

आंवला 100 रुपये प्रति किलो

लौकी 25 रुपये प्रति किलो

बेबी कॉर्न 65 रुपये प्रति किलो

शिमला मिर्च 50 प्रति किलो

करेला 30 रुपये किलो

ब्रॉड बीन्स 45 रुपये प्रति किलो

पत्तागोभी 25 रुपये प्रति किलो

फूलगोभी 30 रुपये प्रति किलो

धनिया पत्ती 10 प्रति किलो

खीरा 35 रुपये प्रति किलो

बैंगन 25 प्रति किलो

लहसुन 150 रुपये प्रति किलो

अदरक 78 रुपये प्रति किलो

मशरूम 85 रुपये प्रति किलो

भिंडी 45 रुपये प्रति किलो

मूली 35 रुपये किलो

तुरई 36 रुपये प्रति किलो

पालक 15 प्रति किलो

बारिश की वजह से टमाटर की कमी

हालांकि, ये भाव कुछ इलाकों में कम या ज्यादा भी हो सकते हैं. दूसरी ओर, ओडिशा के खाद्य आपूर्ति मंत्री अतनु सब्यसाची नायक ने भी टमाटर की कीमत के लिए बारिश को जिम्मेदार ठहराया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि हमें जो फीडबैक मिला है, उसके मुताबिक बारिश के कारण टमाटर के रेट बढ़े हैं और इस वक्त ज्यादातर आयात बेंगलुरु से हो रहा है. नायक ने आगे कहा कि बेंगलुरु से परिवहन में कुछ समस्याएं आ रही हैं और हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में चीजें बेहतर होंगी.

English Summary: Tomato price hike know what is the price of other vegetables today
Published on: 28 June 2023, 03:25 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now