मध्य प्रदेश में एक रुपये प्रति किलो मिल रहा टमाटर!
दरअसल, प्रदेश में टमाटर के बहुत बुरे दिन चल रहे हैं. यहां के किसान सिर्फ 1 रुपए प्रति किलो टमाटर बेचने को मजबूर हैं. इसके पीछे वजह टमाटर का उत्पादन अधिक होने और इसकी मांग कम होने को बताया जा रहा है. इस बार प्रदेश के किसानों के गोदाम टमाटर से लबालब भरें हुए हैं. लेकिन उन्हें इसके खरीदार नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में किसान अपनी टमाटर फसल को 1 रुपये प्रति किलो बेचने को मजबूर हो गए हैं. इतना ही नहीं खबर तो ऐसी भी आ रही है कि किसान टमाटर को नहर और नालों में बहाने को मजबूर हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य के छिंदवाड़ा के किसान टमाटर एक रुपये किलो बेच रहे हैं. इससे यहां के टमाटर किसानों की फसलों के मूल तक नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं उमरेठ क्षेत्र, सारण गांव और मोहखेड़ के किसानों का भी हाल कुछ ऐसा ही है.
हालांकि राज्य में टमाटर 10 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. लेकिन कई जगहों पर 1 रुपए प्रति किलो टमाटर मिल रहा है, जिसकी वजह से राज्य के टमाटर किसान अपनी फसलों की लागत निकालना तो दूर की बात है किसान मजदूरी तक नहीं निकाल पा रहे हैं. यही वजह है कि कई जगहों से टमाटर के फैंके जाने की खबरें भी मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: कृषि के क्षेत्र में मध्य प्रदेश देश में सर्वोपरि
अगर बीते साल यानी की साल 2021 की बात की जाएं तो इसी महीने यानी दिसंबर महीने में टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे और ये लगभग 40 से 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा था. वहीं अभी के हालात इसके बिलकुल विपरित हैं.
वहीं अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मंडियों में फिलहाल टमाटर के रेट की बात की जायें तो यहां अभी भी 20 से 30 रुपए प्रति किलो टमाटर मिल रहा है.