प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा दी गयी जानकरी के अनुसार, पीएम मोदी आज गुजरात दौरे के लिए रवाना होंगे और वहां पर वे शाम चार बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सहकार से समृद्धि विषय पर सहकारिता संस्थानों के नेताओं को संबोधित करेंगे और इसके बाद वे इफ्को के नैनो यूरिया (लिक्विड) संयंत्र का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी का गुजरात दौरा क्यों है खास?
प्रधानमंत्री का ये दौरा इसलिए भी चर्चा का विषय बना हुआ क्योंकि इस साल के अंत में गुजरात के चुनाव होने वाले हैं. और गुजरात के चुनावी समीकरण कुछ बदलते नज़र आ रहे हैं. इन्हीं बिगड़ते चुनावी समीकरण को ठीक करने के लिहाज से ये दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण है.
जनसभा में पहुंच सकते हैं तीन लाख लोग
प्रधानमंत्री आज राजकोट के जसदान तालुका में अटकोट गांव में 40 करोड़ की लागत से बने 200 बेड वाले मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की सौगात देने जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री अस्पताल के उद्घाटन के साथ-साथ वहां कि जनता को भी संबोधित करेंगे. इस जनसभा में तीन लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Drone Festival: पीएम मोदी ने किया Drone Festival 2022 का उद्घाटन, खुद प्रधानमंत्री ने चलाया ड्रोन
यूरिया प्लांट से किसानों को लाभ
आपको बता दें कि गुजरात के गांधीनगर में चालू हो रहा, यह यूरिया प्लांट दुनिया का पहला लिक्विड यूरिया होगा. जो कि इफ्को के द्वारा चलाया जायेगा. इस लिक्विड यूरिया को लेकर इफ्को ने कई सारे फ़ायदे बताये हैं.
जोकि कुछ इस प्रकार है:
- इफ्को ने पहला दावा किया है कि इस लिक्विड यूरिया की 500 ml की बोतल नॉर्मल यूरिया के एक बैग के बराबर है.
-
यह किसानों के उत्पादन को बढ़ाएगा और साथ ही फसल के पोषण को भी बढ़ाएगा.
-
मिट्टी, पानी और हवा को भी कम प्रदूषित करेगा.
-
इसे किसान भाई आसानी कहीं भी रख सकते हैं .
-
इफ्को का यह भी कहना है कि इसके दाम भी कम होंगे. और साथ ही सबको आसानी से उपलब्ध कराया जायेगा.