देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक लाभ पहुँचाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत उनके खाते में राशि भेजी जाती है. इसी बीच सरकार ने योजना में कुछ नियमों का बदलाव किया है, जिसमें अब रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC अनिवार्य कर दिया है.
जी हाँ अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक खाते में किस्त राशि प्राप्त करने या जारी रखने के लिए अपना ई-केवाईसी (e-KYC ) पूरा करना होगा. अन्यथा इस योजना के तहत आपके खाते में सहायता राशि नहीं आयेगी. पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी करने के लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. तो चलिए e-KYC करने का तरीका जानते हैं.
पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी कैसे पूरा करें (How To Complete E-KYC In PM Kisan Yojana)
-
सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
-
लिंक ओपन करने के बाद दाएं हाथ पर आपको सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा.
-
अब आप अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें
-
इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालें
इसे पढें - पीएम किसान में इस सुविधा को हटाकर किया बड़ा बदलाव, 12 करोड़ किसानों को पड़ेगा सीधे असर
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के खातों 10 वीं किस्त भेजी जा चुकी है. मगर कई किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त नहीं आयी है. अगर आप इस योजना लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द ही e-KYC का कार्य पूरा कर लें, ताकि इस योजना की 11वीं आपके खाते में आसानी से भेजी जा सके.