सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! बिहार को ‘मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला ‘प्रशस्ति पत्र’ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 11 March, 2022 5:23 PM IST
अनाज का भंडारण

बिहार सरकार ने राज्यों के किसानों के लिए एक खुशखबरी का ऐलान किया है. हाल ही में सरकार ने यह ऐलान किया है कि अब किसान अनाज उत्पादन के साथ उन्हें सुरक्षित अनाज का भंडारण भी कर सकेंगे. आपको बता दें कि अनाज भंडारण को लेकर सरकार के फैसले से कृषि विभाग की तरफ से इस विशेष कार्य के लिए पहल की जाएगी.

इसके लिए सरकार राज्य के किसानों को यानी अनाज गोदाम का निर्माण करने के लिए सरकार की तरफ से लगभग 5 से 9 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस योजना के लिए धन राशि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और हरित क्रांति उप योजना के तहत दी जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, इस योजना का लाभ भी पहले आओ और पहले पाओ के तहत प्राप्त होगा. इसके अलावा बिहार सरकार  कृषक उत्पादन संगठन, कृषक समूह और महिला समूह को भी अनुदान देंगी. गौरतलब की बात यह है कि इस सभी योजनाओं में दिए जाने वाली अनुदान राशि पर आरक्षण का प्रावधान लागू होगा. जैसे की- एससी, एसटी और महिला किसानों के लिए यह आरक्षण लागू होगा. बाढ़ से प्रभावित किसानों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी. इस विषय को लेकर कृषि विभाग ने एक नक्शा भी तैयार करेंगी.

कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ (How to get benefit of this scheme)

अगर आप भी एक किसान है और अपने अनाज भंडार को सुरक्षित रखने के लिए एक गोदाम का निर्माण करना चाहते हैं, तो आप भी सरकार की इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं. बाकी सभी योजनाओं की तरह इस योजना के लिए भी आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और साथ ही आपको एक आवेदन शपथ पत्र भी भरना होगा. यह भी बताया जा रहा है, कि इस योजना का लाभ राज्य के 30 से 40 प्रतिशत किसानों को मिलेगा. जिससे राज्य में अनाज भंडार सुरक्षित रह सके.

कितना मिलेगा अनुदान (how much will the grant)

बिहार सरकार की तरफ से अनाज भंडार गोदाम की लागत करीब 15 लाख 53 हजार रुपए तय किए गए हैं. इस योजना के लिए अनुदान राशि उनकी खुद की जमीन के लिए भी प्राप्त होगा. साथ ही आपकी जमीन लगभग 154 वर्ग मीटर तक होनी चाहिए. तभी आप इस योजना के लिए अनुदान ले सकते हैं.

इस योजना को राज्य में प्रोत्साहित करने के लिए विभाग ने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को शहर से लेकर गांव तक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए है.

English Summary: This government is giving a grant to build a grain warehouse
Published on: 11 March 2022, 05:26 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now