PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 20वीं किस्त की तारीख का ऐलान, इस दिन आएगी आपके खाते में रकम! PM Kisan: किसानों के खातों में सीधे पहुंचे 3.69 लाख करोड़ रुपये, हर खेत के लाभार्थी तक पहुंचा पैसा 4 अगस्त तक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश इन 5 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD की लेटेस्ट अपडेट किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 4 February, 2022 1:58 PM IST
Stubble Burning Prevention Techniques

उत्तर भारत हर साल धुंध की मोटी परत की चपेट में आता रहा है, क्योंकि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाना (Stubble Burning) बेरोकटोक जारी रहती है, जो इस क्षेत्र में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के उच्च स्तर को तेज़ी से बढ़ा रहा है. खराब वायु गुणवत्ता ने कई बार दिल्ली और आसपास के शहरों में अधिकारियों को कार्यालय बंद करने पर मजबूर किया है. इसलिए आज हम कुछ ऐसे कदम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगर उठाया जाए तो पराली के प्रदूषण पर विजय हासिल (Ways to Stop Stubble Burning) की जा सकती है.

पराली और परेशानी (Stubble and Trouble)

बता दें कि पराली जलाने से होने वाला प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है. 2019 में, देश में सभी मौतों में से 20 प्रतिशत वायु प्रदूषण के कारण हुई थी. फसल अवशेष जलाने से भारत के कुल वायु प्रदूषण में 15 प्रतिशत का योगदान होता है. और इसको रोकने के लिए व्यावहारिक, प्रभावी और टिकाऊ समाधान खोजना जरूरी है.

पराली का समाधान (Stubble Burning Solution)

पराली जलाने को कम करने के लिए कई नए उपाय विकसित किए गए हैं. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute) ने एक सूक्ष्म जीव (Microbe) विकसित किया है, जो सड़न को तेज करता है और 25 दिनों के भीतर पराली को खाद में बदल देता है. खास बात यह है कि इससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार (Soil Quality Improvement) होता है.

बता दें कि कई वैज्ञानिकों का कहना है कि "पश्चिमी भारत-गंगा के मैदान में किसानों को कम चावल उगाना चाहिए. सीधे शब्दों में कहें तो अगर किसान चावल के अलावा अन्य फसलें उगाते हैं, तो पराली जलाने की कोई जरूरत नहीं होगी.

हरित क्रांति कैसे है पराली का समाधान (How Green Revolution is the Solution to Stubble Burning)

  • यह एक क्रांतिकारी योजना है, जिससे एक जरूरी बदलाव हो सकेगा. भारत-गंगा के मैदान पर अधिक मात्रा में चावल-गेहूं की फसल (Rice-Wheat Crop) होती है, जिसके चलते हरित क्रांति (Green Revolution) को लाया गया है. इसमें कम परिपक्वता समय के साथ अधिक पैदावार देने वाली किस्मों की शुरूआत ने एक ही वर्ष के भीतर एक ही खेत में चावल और गेहूं दोनों उगाना संभव बना दिया है. इससे पहले, भारत-गंगा के मैदान के पश्चिमी भाग में किसान गेहूं उगाते थे और पूर्व में चावल उगाते थे.

  • पश्चिमी भारत-गंगा के मैदान में चावल की शुरूआत ने भारत को अपनी आबादी की जरूरतों को पूरा करने में मदद की है. समय के साथ, चावल-गेहूं फसल पैटर्न (Rice-Wheat Cropping Pattern) ने इस क्षेत्र में भूजल स्रोतों के अति प्रयोग को बढ़ावा दिया है.

  • इसके अलावा, वायु प्रदूषण को दूर करने के लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सरकारों के प्रयासों का समर्थन करने के लिए और फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए मशीनरी पर सब्सिडी देने का फैसला किया गया है.

  • इस योजना के तहत किसानों को चिन्हित फसल अवशेष प्रबंधन मशीनरी (Crop Residue Management Machinery Subsidy) की खरीद के लिए मशीनरी की लागत का 50% की दर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

  • इस परियोजना के लिए कई कस्टम हायरिंग सेंटर (Custom Hiring Centre) स्थापित किए गए हैं और इन चार राज्यों के सीएचसी और व्यक्तिगत किसानों को कुल 95 लाख से अधिक फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों की आपूर्ति की गई है.

English Summary: This formula is a panacea to deal with stubble, know what is its specialty
Published on: 04 February 2022, 02:03 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now