ख़ास महिलाओं के लिए शुरू की गई महिला सम्मान बचत पत्र योजना (MAHILA SAMMAN BACHAT PATRA YOJANA) से जुड़ी एक बड़ी अपडेट है. अगर आप भी इस योजना के तहत निवेश करती हैं तो ज़रा ध्यान दीजिए. आप अगर नौकरी पेशा नहीं हैं और महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश करती हैं तो आपको आयकर (INCOME TAX) में छूट नहीं मिलेगी.
न्यूज़ वेबसाइट TV9 BHARATVARSH के मुताबिक़ इस योजना के तहत नौकरी करने वाली महिलाओं को ही कर में राहत मिलेगी. सामान्य एफ़डी की तरह ही आपको इस स्कीम के ज़रिये ब्याज़ पर इनकम टैक्स देना पड़ेगा. महिला सम्मान बचत पत्र योजना में महिलाएं दो वर्ष तक के लिए ₹200000 (दो लाख रुपये) का निवेश कर सकती हैं. 7.5 फ़ीसदी की दर से निवेश पर रिटर्न मिलेगा. 1 अप्रैल से महिलाएं इस योजना का फ़ायदा लेना शुरू कर सकती हैं.
किसान विकास पत्र की तरह महिला विकास पत्र योजना एक सरकारी योजना है तो सिर्फ़ और सिर्फ़ महिलाओं के लिए बनाई गई है. योजना में निवेश से महिलाओं को टैक्स में छूट मिलेगा. भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (NIRMALA SITHARAMAN) ने हाल में पेश सरकार के अंतिम पूर्ण बजट (BUDGET 2023) में महिलाओं के लिए ₹1,71,006.47 करोड़ आंवटित किए जो पिछली बार से 11.5% ज़्यादा है. महिलाओं के लिए बजट में राशि बढ़ाना अच्छी बात है पर उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर और ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है.
बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत महिला किसानों के लिए ₹54,000 हज़ार करोड़ रूपयों का प्रावधान किया गया है. हालांकि महिला पुलिस स्वयं सेवक, नारी अदालत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाओं की राशि को ₹562 करोड़ कर दिया गया है, पहले ये राशि ₹587 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ेंः आम बजट की मुख्य बातें, जानें क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा